राष्ट्रीय (06/06/2015) 
उभरती प्रतिभा ने लगाया मौत को गले
14 वर्षीय किशोरी ने पंखे से फंदा लगाकर दी जान
स्टेट लेवल पर फुटबाल की खिलाड़ी थी मृतका
सीएफएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
टहना दीपालपुर गांव की घटना

रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले के गांव टहना दीपालपुर में आज दोपहर करीब 14 वर्षीय एक किशोरी ने अपने घर में पंखे से लटककर मौत को गले लगा लिया। घटना के वक्त परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। 
गांव टहना दीपालपुर की रहने वाली करीब 14 वर्षीय मिनाक्षी 9वीं कक्षा में पढ़ती थी तथा पढ़ाई के साथ-साथ उसकी खेलों में विशेष रूचि थी। यही कारण है कि छोटी सी इस उम्र में ही उसने प्रदेश स्तर पर आयोजित खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई मैडल भी हासिल किए, लेकिन आज दोपहर के वक्त जब वह घर पर अकेली थी तो अज्ञात कारणों के चलते उसने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने जब उसे फंदे से लटका हुआ देखा तो उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं सीएफएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। हालांकि पुलिस अभी इस घटना को आत्महत्या ही मानकर चल रही है, लेकिन अलग-अलग कोनों से मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मृतका का पोस्टमार्टम कराने के लिए चिकित्सकों के एक बोर्ड का गठन किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
Copyright @ 2019.