राष्ट्रीय (06/06/2015) 
कारखाने में करंट लगने से युवक की मौत
-- कुछ दिनों पहले हुआ था कारखाने मालिक से झगड़ा
-- पुलिस ने कई धाराओं में किया मामला दर्ज 

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई, हादसे के समय युवक जींस पेंट की सिलाई कर रहा था, अचानक नंगी तार की वजह से मशीन में करंट आ गया और युवक उसका शिकार हो गया। जब युवक के साथ काम करने वाले अन्य कारीगर युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की 304 ए,287,291 की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान  अजमाल के रूप में हुई है वह मूल रूप से वेस्ट बंगाल का रहने वाला था और दिल्ली में मकान न- ए/45,गली नंबर-1, शेरावाला बाग़,कबीर नगर में जींस की फैक्ट्री में काम करता था और इसी फैक्ट्री में रहता भी था। यह फैक्ट्री खलील नामक शख्स की है। वीरवार को अजमाल सिलाई मशीन पर बैठकर काम कर रहा था तभी अचानक फैक्ट्री में जा रहे बिजली के नंगे तार की वजह से सिलाई मशीन में करंट आ गया और अजमाल उसकी चपेट में आने से बेहोश हो गया, अजमाल के साथ काम कर रहे उसके साथी कारीगरों ने उसे जीटीबी अस्पताल में पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मोत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने कई धाराओं ने तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजमाल के साथ काम करने वाले कारीगरों ने बताया कि कुछ दिनों पहले अजमाल की फैक्ट्री मालिक खलील से झगड़ा हुआ था तब खलील ने अजमाल को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी और वीरवार को खलील ने जबरदस्ती अजमाल को उस मशीन पर बैठाया था।
Copyright @ 2019.