राष्ट्रीय (06/06/2015) 
गैस लीकेज से लगी आग में पूरा परिवार झुलसा, एक मौत
-- एक की हालत अस्पताल में बनीं हुई है गंभीर 
-- गैस लीकेज जांचने के लिए जलाई माचिस की तीली बनी हादसे की वजह

नई दिल्ली। ज्योति नगर इलाके में गैस लीकेज की वजह से एक परिवार के पांच लोग आग की चपेट में आ गए, जिनमे से एक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि तीन की हालत खतरे से बाहर है। हादसा उस समय हुआ जब गैस लीकेज देखने के लिए मृतक ने माचिस की तीली जलाकर यह देखने की कोशिश की कि गैस कहा से लीक हो रही है। जानकारी के अनुसार संजीव कुमार (35) अपनी पत्नी सुशीला (30), तीन बच्चों आकाश (12),नितिन (6) और आकांक्षा (8) के साथ मकान नंबर- डी-8/180,अमर कॉलोनी, ईस्ट गोकुल पूरी में रहता था। 30 मई की रात जब वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे तब उनको कमरे से गैस को गंध महसूस हुई, उस समय कमरे में अंधेरा था उन्होंने यह जानने के लिए की गैस कहा से लीकेज हो रही है माचिस के तीली जला ली,तभी गैस के संपर्क में आग आने की वजह से आग लग गई और पूरा परिवार बुरी तरह झुलस गया। सभी को झुलसी हालत में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वीरवार देर रात संजीव कुअंर की मौत हो गई, जबकि नितिन की हालत अस्पताल में गंभीर बनीं हुई है। सुशीला,आकांक्षा और आकाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। 
Copyright @ 2019.