राष्ट्रीय (06/06/2015) 
घर लौट रहे युवक पर गिरा छज्जा,मौत
-- युवक की एक साल पहले हुई थी शादी
-- हादसे के समय युवक अपना काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था 

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक युवक के ऊपर एक मकान का जर्जर छज्जा गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय युवक अपना काम निपटाकर वापस घर जा रहा था, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब युवक को जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोनू (25) के रूप में हुई है वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला था। दिल्ली में मकान नंबर- 328, ब्लॉक डी-1 में अपनी पत्नी सपना एक साथ रहता था। वह शिव मंदिर, छज्जू पुर की वशिष्ट गली में अपने भाई रामकुमार के साथ पेंटिंग का काम करता था, वीरवार की रात वह अपना काम खत्म करके अपने घर जा रहा था तभी उसके काम वाली जगह से मात्र 50 कदमो की दुरी पर उसके ऊपर एक जर्जर मकान का छज्जा गिर गया जिस वजह से मोनू मलवे के नीचे दब गया, वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोनू के भाई रामपाल ने बताया कि एक साल पहले ही मोनू की शादी हुई थी, वीरवार की रात जब वह काम कर रहा था तब एक जानकार महिला ने उसे आकर बताया की तुम्हारे भाई के ऊपर छज्जा गिर गया है और वह बेहोश हालत में गली में पड़ा हुआ है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया गया।
Copyright @ 2019.