राष्ट्रीय (04/06/2015) 
रोहिणी क्षेत्र के पीतमपुरा में हुआ पक्के विद्यालय भवन का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री, विज्ञान एवं तकनीकी, डाॅ हर्षवर्धन ने आज उत्तरी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र स्थित पीतमपुरा के सीपी ब्लाॅक में प्राथमिक विद्यालय के पक्के विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी दिल्ली के महापौर रविन्द्र गुप्ता, दिल्ली विधान सभा के नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक व पार्षद राम कृष्ण सिंघल, स्थायी समिति के सदस्य प्रवेश वाही रेखा गुप्ता, व उपाध्यक्ष शिक्षा समिति ममता नागपाल, पूर्व महापौर मीरा अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नियुक्तियां एवं पदोन्नती समिति के अध्यक्ष चंदी राम चावला ने की। कार्यक्रम में रोहिणी क्षेत्र के उपायुक्त एस एस गिल व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डाॅ हर्षवर्धन ने कहा, निगम की प्राथमिकता आधुनिक एवं मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना है व इस भवन का निर्माण एक नई दिशा में बढ़ते कदम है। उन्होंने कहा, निगम का प्रयास है कि बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करे इसके लिए अध्यापक-अध्यापिकाएं अपने विद्यालयों में प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण बना पाएंगे। 
उत्तरी दिल्ली के महापौर, रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि निगम द्वारा वित्तीय स्थिति से कमजोर परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और हम अधिकतम सुविधाएं बच्चों को देने का प्रयत्न कर रहे हैं।
चन्दी राम चावला ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भवन एक मंजि़ला है, जो कि कुल 313 लाख रुपए की लागत से 7190 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित है। उन्होंने यह भी बताया कि इस भवन में 25 कक्षाएं, एक हाॅल, स्टाॅफ़ कक्ष, एवं लड़के व लड़कियों के लिए 2-2 शौचालय हर तल पर निर्मित हैं। उन्होंने कहा, नव निर्मित भवन से विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण में शिक्षा का लाभ मिलेगा।
Copyright @ 2019.