राष्ट्रीय (04/06/2015) 
हरियाणा में एनजीटी के आदेश होंगे सख्ती से लागू- कैप्टन कैप्टन अभिमन्यु
हरियाणा के वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि प्रदेश में नेशनल ग्रीन ट्राईब्यूनल (एनजीटी) के आदेशो को सख्ती से लागू किया जाएगा। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को हिदायत दे दी गई है।
कैप्टन अभिमन्यू आज गुडग़ांव में 'इको-रैस्टोरेशन ओपोरच्युनिटीज इन एण्ड अराउंड अरावली टू रैड्यूस वाटर स्ट्रैस ऑफ गुडग़ांव एण्ड एनसीआर (गुडग़ांव तथा एनसीआर के जल दबाव को कम करने के लिए अरावली में तथा चारों तरफ इकोलॉजी पुर्न स्थापना की संभावनाओं) विषय पर आयोजित गोष्ठी के बाद यह जानकारी दी। 
कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि आज वे अरावली क्षेत्र में जल संरक्षण पर आयोजित गोष्ठी में भाग लेने आए थे जिसमें उन्हें पर्यावरण विदों, संस्थाओं तथा कॉर्पोरेट सैक्टर द्वारा अरावली क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में ज्ञात हुआ। उन्होने कहा कि अरावली हमारी सबसे स्नातन व पुरातन प्राकृतिक संपदा है और इसके संरक्षण के प्रति राज्य सरकार पूर्ण रूप से सजग, सावधान व चिंतित है ताकि पर्यावरण को आने वाली पीढिय़ों के लिए सुरक्षित रखा जा सके। उन्होने कहा कि हमारी पारंपरिक वनस्पतियों व पेड़-पौधों का संरक्षण जरूरी है। पेड़-पौधे होगे तो जमीन में भू-जल स्तर भी बढ़ेगा जो पानी की जरूरतो को पूरा करने के लिए आवश्यक है। 
कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि राज्य सरकार पारपंरिक पेड़-पौधो जैसे देसी कीकर, जाटी, जाल, खैर आदि की नर्सरी विकसित करेगी। ये पौधे ग्रामीणो तथा किसानो के जीवन में अहम स्थान रखते है और इनसे फसलो को नुकसान भी नही होता बल्कि इनके पत्ते आदि झडऩे से खेत में खाद लगती है। उन्होने कहा कि इन पौधो की प्रजातियां लुप्त होती जा रही है और नई पीढ़ी ने तो गर्मियों में लगने वाले पील व पिंजर खाना तो दूर देखे भी नही होंगे इसलिए इन परंपरागत पेड़-पौधो का संरक्षण करने के लिए नर्सरी तैयार की जाएगी। 
वायु प्रदूषण पर कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ा है और इस पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने कदम उठाए है। उन्होने कहा कि पिछले 15 साल से ठप्प केएमपी एक्सप्रैस वे पर वर्तमान भाजपा सरकार ने निर्माण कार्य पुन: शुरू करवाया है। इसके पलवल से मानेसर तक के एक हिस्से के टैंडर छोड़े जा चुके है तथा दूसरे हिस्से के टैंडर भी जल्द छोड़े जाएगे। उन्होने कहा कि केएमपी को अगले ढाई वर्ष में पूरा किया जाएगा। 
प्रदेश में एनजीटी के आदेशो की पालना के बारे में कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि एनजीटी के आदेशो की दृढ़ता से पालना की जाएगी, चाहे वे निर्माण के संबंध में हो या वाहनो के संबंध में।
कैप्टन अभिमन्यू से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पै्रस को दिए गए ब्यान कि  अच्छे दिनों के इंतजार में लोगो के बुरे दिन आ गए, के संबंध में उन्होने कहा कि जिन लोगो ने देश व प्रदेश को लूटा, किसानो की जमीन हड़पी और जो टू-जी, कोयला घोटाला आदि घोटालो में संलिप्त रहे, उनके वास्तव में अब बुरे दिन आ गए है। बाकि जनता के तो अच्छे दिन आए है। इसके साथ पिछली सरकार द्वारा गुडग़ांव केे किंगडम ऑफ ड्रीम्स को दी गई जमीन पर वर्तमान सरकार द्वारा जांच बैठाए जाने के बारे में उन्होने कहा कि पहले हुई अनियमितताएं या बेकायदियां सरकार के सामने आएगी तो उनकी जांच करवाई जाएगी, फिर चाहे उसमें कितना ही बड़ा या छोटा शामिल हो। उन्हें कानून के हिसाब से सजा मिलेगी।
Copyright @ 2019.