राष्ट्रीय (04/06/2015) 
हरियाणा में एकतित्र किये मैगी के सैम्पल
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेशभर से मैगी के नमूने एकत्र किये जा चुके है, जिनको जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित हरियाणा लैब तथा पीजीआई, चंडीगढ़ की लैब में भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विज ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के बस अड्डों, प्रमुख करियाना स्टोर, अस्पतालों तथा अन्य स्थानों से 5-6 सैम्पल एकत्र किये गये है, जिनको जांच के लिए लैब में भेज दिया है। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है, जिसके बाद मैगी मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। अभी तक पलवल, यमुनानगर तथा फतेहाबाद जिलों से प्राप्त नमूनों की जांच के लिए लैब भेजा गया तथा शेष जिलों से प्राप्त मैगी के नमूनों की जांच भी अति शीघ्र पूरी करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैगी की जांच दो पहलुओं पर करवाई जा रही है, जिसके आधार पर यह तय किया जाता है कि मैगी में मिले रासायनिक पदार्थ कितने हानिकारक है। इसके पहले बिन्दु की जांच के दौरान किसी भी पदार्थ पर एमएसजी की मात्रा लिखा होना आवश्यक होता है, परन्तु जैसा कि बताया गया है कि मैगी के कुछ पैकेटों पर एमएसजी की मात्रा नही लिखी पायी गई है। इससे वस्तु में उपस्थित अम्मला की मात्रा का पता चलता है।
विज ने बताया कि इसके अलावा, वस्तु में मिली लैड (शीशे) की मात्रा का पता लगाया जाता है। किसी भी वस्तु में उपस्थित लैड एक निर्धारित मात्रा से अधिक  पाया जाता है तो वह सेहत के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि इन सहित अन्य मानकों की जांच गहनता से की जा रही है। इस पर यदि तय मानकों अधिक अवयव पाये जाते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
Copyright @ 2019.