राष्ट्रीय (04/06/2015) 
जरुरत पड़ी तो वाड्रा सहित हुडडा के मामलों की भी होगी जांच
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुडगांव के सैक्टर 83 में वाणिज्यक कालोनियों के लिए पिछली सरकार द्वारा दिए गए लाइसैंसों में वाड्रा डीएलएफ डील सहित अगर आवश्यक हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा के मामलों की भी जांच होगी। मुख्यमंत्री आज इन्द्री में खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज द्वारा आयोजित विकास रैली को सम्बोधित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के निर्णय के अनुसार जून में कम्पारमेंट के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करवाने के लिए स्कूलों में ना जाने वाले अध्यापकों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा जिन अध्यापकों के परिणाम 50 प्रतिशत से कम है अगर उसमें सुधार नही हुआ तो उन पर सेवा नियमों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। 
राज्य प्रशासनिक ट्रिब्यूनल गठित करने के निर्णय को विपक्ष द्वारा गलत बताया जाने के सम्बंध में एक  प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासनिक ट्रिब्यूनल आयोग गठित करने से कर्मचारियों के मामले पर त्वरित सुनवाई होगी। अगर कर्मचारी ट्रिब्यूनल के निर्णय से सहमत नही तो उच्च न्यायलय में जाने का विकल्प उसके पास है। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबंद्ध है। 
Copyright @ 2019.