राष्ट्रीय (04/06/2015) 
ब्रांड एम्बेसडर योगऋषि स्वामी रामदेव पंचकूला में विधायकों सांसदों को करंगे प्रिशिक्षित
हरियाणा के खेलमंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 व 16 जून को हरियाणा के ब्रांड एम्बेसडर एवं योगऋषि स्वामी रामदेव पंचकूला में विधायकों, सांसदों, तथा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षिण देंगे। इस प्रशिक्षिण कार्यक्रम में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के सभी न्यायाधीशों तथा अन्य पार्टियों के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
खेलमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों तथा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि कार्यक्रम में कोई कमी न रहे। इस दौरान स्वामी रामदेव सभी योग साधकों को योगासन, प्राणायाम, धारणा, ध्यान सहित शारीरिक, बौधिक एवं चारित्रिक उत्थान के गुर सिखाएंगे ताकि वे अपने शरीर के साथ-साथ समाज की उन्नति के लिए भी ईमानदारी से काम कर सकें।
विज ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां बड़े पैमाने पर की जा रही, जिसके लिए पतंजलि योगपीठ के करीब 5 हजार कार्यकर्ता एवं शिक्षक प्रदेशभर में इस कार्य की सफलता में लगे हुए हैं। योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम से पहले प्रदेश के हर व्यक्ति, बुजूर्ग, नौजवान, महिलाएं, अधिकारी, कर्मचारी, पंच, सरपंचों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित हर स्तर पर व्यक्तियों को योग का प्रशिक्षिण दिया जाएगा। 
खेलमंत्री ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम करनाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के 21 हजार योग साधक भाग लेंगे। इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी यह योग दिवस मनाया जाएगा, जिनमें प्रत्येक जिला स्तर पर 2100 प्रशिक्षु भाग लेंगे। कार्यक्रम में बैठने, पानी तथा अन्य आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इनमें स्कूली विद्यार्थी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित युवा, बुजुर्ग तथा महिलाएं भाग लेंगी। 
विज ने बताया कि 21 जून के कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 35 मिनट का योग कार्यक्रम होगा, जिसमें योगासन, मंत्रोचारण तथा अन्य प्रक्रिया करवाई जाएगी। योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए 7 से 9 जून तक तहसील तथा ब्लाक स्तर पर पंच, सरपंचों, पीटीआई अध्यापकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षिण कार्यक्रम 1 से 3 जून तक भी प्रदेशभर के सभी तहसील व ब्लाक स्तर पर भी आयोजित किया जा चुका है।
Copyright @ 2019.