राष्ट्रीय (04/06/2015) 
' मिशन इन्द्रधनुष' की केंद्र सरकार ने की प्रशंसा
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 'मिशन इन्द्रधनुष' के तहत किये गये टीकाकरण की अभूतपूर्व सफलता पर केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की प्रशंसा की है। इसके पहले दो चरणों की प्रदेश के 2.25 लाख से अधिक बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'मिशन इन्द्रधनुष' का तीसरा चरण इस माह 7 से 13 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा। इसके पहले दो चरणों में करीब 1.80 लाख बच्चों तथा लगभग 46 हजार महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। इस अभियान के दौरान गलगोटू, काली खांसी, टीबी, पोलियो, खसरा, पीलिया, न्यूमोनिया तथा दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से बचाने के लिए 2 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण किया जाता है।
विज ने बताया कि केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन मंत्रालय द्वारा भेजे गया प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न प्रदेशों से मिशन इन्द्रधनुष की रिपोर्ट का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। इस अध्ययन में हरियाणा की फीडबैक बहुत अच्छी पाई गई है, जोकि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अगले चरणों में केन्द्रीय मंत्रालय की सलाह के अनुसार कार्य किया जाएगा ताकि इससे अधिक से अधिक बच्चों व महिलाओं को लाभ हो सकें।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण की सुविधा प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामान्य अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी एनजीओ, युवाओं, स्कूल, कॉलेज विद्यार्थियों तथा आम आदमी को आगे आना चाहिए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण किया जा सके।
Copyright @ 2019.