राष्ट्रीय (04/06/2015) 
​​मांगों को लेकर भट्ठा मजदूरों ने किया प्रदर्शन
प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी न होने पर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी
रेवाड़ी। लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन के बैनर तले आज सैंकड़ों भट्ठा मजदूरों ने जिला सचिवालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत भट्ठा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा।
जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे इन मजदूरों का कहना है कि उन्होंने गत 27 फरवरी को श्रम विभाग को एक मांगपत्र सौंपा था। उसके बाद अनेक बैठकें हुई, लेकिन इन बैठकों में भट्ठा मालिक उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद भट्ठा मालिकों ने श्रम विभाग को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही मजदूरों की मांगों को मान लिया जाएगा, लेकिन पिछली बैठक भट्ठा मालिक अपने वादे से मुकर गए। जिला उपायुक्त ने आज दोनों पक्षों की फिर से बैठक बुलाई है। मजदूरों ने चेतावनी दी कि अगर आज उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो वे कल से जिला सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। 
वहीं इस मामले को लेकर दूसरी ओर भट्ठा मालिक एसोशिएशन के प्रधान का कहना है कि सरकार के नियमों के मुताबिक भट्ठा मजदूरों को मजदूरी दी जा रही है। इस बार हुई प्राकृतिक आपदा के चलते भट्ठा मजदूरों की एक तरह से कमर टूटी हुई है।
Copyright @ 2019.