राष्ट्रीय (03/06/2015) 
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने विश्व की सबसे बड़ी रंगिस मार्केट का किया दौरा
जून-हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में फल,फूल,सब्जी व डेयरी के क्षेत्र में थोक की विश्व की सबसे बड़ी मार्केट रंगिस मार्केट का दौरा किया।
धनखड़ ने प्रतिनिधिमंडल के साथ आज सुबह रंगिस मार्केट का दौरा करके मार्केट में उपस्थित व्यापारियों से बातचीत की। उनसे पूछा कि किसान अपना मॉल इस मार्केट तक कैसे पहुंचाते हैं। उन्होंने फल,फूल व अन्य सब्जियों के संरक्षण व पैकेजिंग आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने यहां अपना मॉल बेचने आए किसानों से भी बात की।
कृषि मंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि हरियाणा के किसान भी बागवानी की आधुनिक किस्मों को अपना कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें। हरियाणा से गए प्रतिनिधिमंडल में बावल के विधायक बनवारी लाल,नारायणगढ़ के विधायक नायब सिंह सैनी,पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल सिंह ढ़ांडा,कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह,मंडी बोर्ड हरियाणा के मुख्य प्रशासक अनिल मलिक के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी साथ थे।
Copyright @ 2019.