राष्ट्रीय (03/06/2015) 
महापौर ने सफ़ाई कर्मचारियों से उनके धरना स्थल की पर मुलाकात
नागरिकों के हितों में काम करने की अपील की
दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के महापौर, हर्षदीप मल्होत्रा ने पद गरिमा से भी हटकर प्रयास करते हुए सफ़ाई कर्मचारियों के संघ से उनके धरना स्थल पर मुलाकात कर अपील की कि दिल्ली के नागरिकों के हित में वे अपना काम संभालें। उन्होंने सफ़ाई कर्मचारियों से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें, जिससे शहर में सफ़ाई बनी रहे, जिससे बिमारियों का प्रकोप न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन सफ़ाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत है, जिसके उपाय के लिए भर्सक प्रयास कर रहे हैं।
मल्होत्रा ने कहा, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की वित्तीय स्थिति कठिन दौर में होते हुए भी निगम ने नियमित सफ़ाई कर्मचारियों का अप्रैल माह का वेतन 70 प्रतिशत जारी कर दिया है तथा बाकी के प्रबंध के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट के लिए पूरी तरह से दिल्ली सरकार जिम्मेदार है चंूकि उन्होंने हमारी देय राशि उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के असहयोगपूर्ण रवैये के कारण निगम कों दिक्कतें पैदा हो रही हैं जिसके कारण सेवाएं ठप्प हो रही हैं।
मल्होत्रा ने कहा, पूर्वी दिल्ली नगर निगम अधिक राजस्व एकत्रित करने के प्रयास कर रही है, जिससे भविष्य में वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मचारी निगम का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो कि नागरिकों के हित में शहर को स्वच्छ व साफ़ रखने का कार्य करते हैं। उनके सहयोग के बिना नागरिकों को गंदगी के कारण उत्पन्न होने वाली बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है चूंकि मानसून का मौसम भी आने वाला है।
Copyright @ 2019.