राष्ट्रीय (03/06/2015) 
खरकड़ा गांव में किया गया कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
कैथल । मुख्य दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव गगनदीप मित्तल के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा आज खरकड़ा गांव में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को कानूनी अधिकार व कर्तव्यों, मुफ्त कानूनी सहायता योजना, उपभोक्ता संरक्षण कानून, जन उपयोगी अदालत, अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक कानून 2009, प्रदेश सरकार की कल्याण कारी योजनाओं, मध्यस्थता संबंधी जानकार एवं आपदा प्रबंधन कानून के बारे में अरविंद खुरानिया ने जानकारी दी। गांव के सरपंच मुखत्यार सिंह ने बताया कि गांव में आपसी झगड़ों का निपटारा पंचायत में ही किया जाता है। कार्यक्रम में स्वयं सेवक रजवंत कौर व बेबी रानी ने महिलाओं व बच्चों से संबंधित कानून तथा शादी के लिए लडक़ा व लडक़ी की उम्र के बारे में जागरूक किया।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.