राष्ट्रीय (03/06/2015) 
2015 के राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द पुरस्कारों हेतू 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किए
कैथल । उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने बताया कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द फाउंडेशन द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा तथा राष्ट्रीय अखंडता को बढ़ावा देेने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों / संस्थाओं को राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। फाउंडेशन द्वारा व्यक्तिगत तथा संस्था के लिए वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जिसमें व्यक्तिगत श्रेणी के लिए 5 लाख रुपए नकद तथा प्रशस्ति पत्र एवं संस्था के लिए 10 लाख रुपए का नकद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2015 के राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द पुरस्कारों हेतू 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। फाउंडेशन द्वारा साम्प्रदायिक, जातीय एवं आतंकवादी हिंसा से पीडि़त बच्चों के पुनर्वास के लिए भी विशेष सहायता प्रदान की जाती है। गत 31 मार्च तक फाउंडेशन द्वारा 11 हजार 535 पीडि़त बच्चों को पुनर्वास के लिए विशेष सहायता प्रदान की गई है। इन पुरस्कारों के चयन के लिए भारत के उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में ज्यूरी का गठन किया गया है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.