राष्ट्रीय (03/06/2015) 
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे
कैथल। कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी आगामी 8 जून को प्रात: 10 बजे लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला के अधिकारियों की बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में ग्राम विकास योजना तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बैठक में जिला के राजस्व अधिकारी, विकास एवं पंचायत अधिकारी, सिविल सर्जन, पंचायती राज, लोक निर्माण, सिंचाई, काडा व बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता, कृषि उप निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, वन अधिकारी, डेयरी विकास अधिकारी, पशुपालन उपनिदेशक, महिला व बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, जिला कल्याण, जिला समाज कल्याण, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, एसएस के कार्यक्रम अधिकारी, प्रिंसीपल आईटीआई, प्रिंसीपल बहुतकनीकी संस्थान चीका, डीआईओ, हरिजन कल्याण व पिछड़ा वर्ग निगमों के जिला प्रबंधक, तहसीलदार कैथल, एलडीएम, बीडीपीओ कैथल, साक्षर भारत मिशन से जुड़े अधिकारी भाग लेंगे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.