राष्ट्रीय (03/06/2015) 
अंतयोदय अन्न योजना के तहत राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड प्रदान की जाएगी
कैथल । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जिला में जून माह की गेहूं वितरण अंतयोदय अन्न योजना के तहत राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त केंद्र व राज्य के बीपीएल परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से डिपूओ की माध्यम से वितरित करवाया जा रहा है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि अप्रैल, मई व जून मास की चीनी 2 रुपए प्रति किलोग्राम प्रति मास की दर से 3 मास की इक्_ी 6 किलोग्राम चीनी 13 रुपए 50 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से एएवाई, राज्य बीपीएल और केंद्र बीपीएल राशन कार्ड पर इस मास में वितरित करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एएवाई प्राथमिक परिवार राशन कार्ड धारक अपनी डिपू धारक से निर्धारित रेट पर हासिल कर लें।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.