राष्ट्रीय (03/06/2015) 
हेरोइन और अफीम के साथ तीन गिरफ्तार
-- पकड़ी गई अफीम और हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड रुपये आंकी गई है
-- उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलावा दिल्ली में सक्रिय था गिरोह

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गए इन आरोपियों के पास से स्पेशल सेल की टीम ने एक किलों हेरोइन के अलावा करीब पांच किलों अफीम बरामद की है। बरामद की गई भारी मात्रा में ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड रुपये के आसपास बताई जा रही है। गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों की पहचान रामपाल (48) ,वेदप्रकाश (38) व शबरती शाह उर्फ शबिर (41) के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन के अलावा तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बाइक भी बरामद किया है।स्पेशल सेल के उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि स्पेशल सेल ने यह भारी मात्रा में ड्रग्स गुप्त सूचना के आधार पर बरामद की है। गिरफ्तार किये गए यह तीनों शख्स ड्रग्स की सप्लाई किया करते थे। यह गिरोह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली में पूरी तरह से सक्रिया होकर ड्रग्स की सप्लाई करता था जिसके चलते पुलिस ने बीते 24 मई को गिरफ्तार किये गए आरोपी रामपाल को लोनी फ्लाई ओवर के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह एक किलों हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए आया था पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के बाद पता चला कि वह आरोपी वेदप्रकाश को डिलीवरी देने के लिए आया था जिसके बाद पुलिस ने वेदप्रकाश समेत शबरती शाह उर्फ शबिर को गिरफ्तार किया गया इस दौरान पुलिस ने पांच किलों अफीम को भी बरामद कर लिया है। पुलिस को शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि यह तीनों ही आरोपी काफी लम्बे समय से दिल्ली उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई का काम किया करते थे। पुलिस ने इन तीनों अपराधियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की तमाम विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
Copyright @ 2019.