राष्ट्रीय (03/06/2015) 
बच्ची को कार ने रौंदा, मौत
-- हादसे के समय बच्ची खेल रही थी अपने पिता के पास
-- घुटनों के बल रेंगती हुई जा पहुंची थी कार के पिछले पहिये के पास

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक डेढ़ साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई हादसे के समय बच्ची अपने पिता के पास खेल रहीं थी तभी अचानक गली से गुजर रहीं एक कार की चपेट में आ गई, और कार का पहिया बच्ची के सिर के ऊपर से गुजर गया जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्ची की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची की पहचान गुड़िया (डेढ़ साल) के रूप में हुई है। बच्ची अपने पिता भोला, मां संती और भाई शिवा के साथ मकान नंबर- इ-80/519, झिलमिल कॉलोनी,राजीव कैंप में रहती थी। बीते शनिवार को बच्ची का पिता भोला गली में बैठा हुआ था और बच्ची भोला के पास खेल रहीं थी तभी भोला के पड़ोस में रहने वाले समीर अपन परिवार के साथ आई-20, कार से आ रहे थे तभी अचानक बच्ची खेलते-खेलते घुटनों के बल कार के पिछले पहिये के नीचे आ गई, जब पड़ोसियों ने बच्ची को कार के नीचे आया देखा तो उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर समीर ने कार रोकी और बच्ची को पहिये के नीचे से निकला। घायल अवस्था में बच्ची को समीर और भोला तुरंत हेडगवार अस्पताल में लेकर गए जिसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ने पर गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार रात बच्ची की मौत हो गई है।
Copyright @ 2019.