राष्ट्रीय (03/06/2015) 
लूट मामले में कई दिन बीतने पर पुलिस के हाथ खाली
-- शेयर ब्रोकर से गन पॉइंट पर हुई थी लूट 
-- पीड़ित लगातार लगा रहा है थाने के चक्कर 

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के थाना शकरपुर इलाके के में एक शेयर ब्रोकर को खाना खाने के बाद घूमना उस समय भारी पड़ गया, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे पिस्तौल की नोंक पर लेकर लूट लिया और लूट के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना बीते रविवार की है और लूट की वारदात के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, फिलहाल पीड़ित पुलिस की तरफ से न हुई कार्रवाही से परेशान है, कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक इलाके में बाइक पर वारदातों को अंजाम देते घूम रहे बदमाशों को पकड़ नही पाई है। जानकारी के अनुसार सुमित कुमार (28) मकान नंबर - जे-3/129, किशन कुंज, लक्ष्मी नगर में रहते है। वह खाना खाकर अपने घर के पास स्थित डीडीए के मिनी स्टेडियम में घूमने जाते है रविवार रात अक्रीब 10.30 बजे वह अपने दोस्त रवि के साथ मिनी स्टेडियम जा रहे थे जब वह स्टेडियम के पास पहुंचे तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास रुके, और सुमित से हाथ मिलकर और अपने आप को हरियाणा का बताकर रास्ता पता करने लगे, जब तक सुमित या रवि कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने दोनों को पिस्तौल की नोंक पर ले लिया और सुमित से सोने की चेन, सोने का कड़ा व सोने की अंगूठी, लूट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित सुमित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

-- वारदात के वक्त महज 20 मीटर की दूरी पर सुमित के चाचा ललित मौजूद थे। लेकिन बदमाश  हुए सुमित से बातचीत कर रहे थे। उन्हें पता भी नहीं चला कि उन्हांने सुमित को कब लूट लिया। बदमाशों ने उन्हें धमकी दी कि अगर शोर मचाया और उनके पीछे आया तो वह उसे गोली मार दंगे।

-- गौरतलब है कि सुमित की शादी कुछ दिनों पहले हुई है और लूट में लूटी ज्वैलरी उसे शादी में मिलीं थी, और बदमाशो ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया है वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नही लगा है जबकि वहां से कुछ दुरी पर कैमरे लगे हुए है इससे लगता है कि बदमाशों ने पहले इलाके की रेकी की थी।    
Copyright @ 2019.