राष्ट्रीय (03/06/2015) 
ऑटो पलटने से ऑटो चालक की मौत
नई दिल्ली। एक ऑटो चालक की सड़क के बीच में आए कुत्तो को बचाने के चक्कर में जान चली गई। ऑटो चालक ने कुत्तों को बचाने के लिए अचानक ऑटो रिक्शा को एक तरफ काटा, तो ऑटो संतुलन बिगड़ने से पलट गया और हादसे में ऑटो चालक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दौलतराम (45) के रूप में हुई है वह अपनी पत्नी ममता, दो बेटी राधिका,शिल्पा और दो बेटों पवन,रमन के साथ नन्द नगरी के बी-4, में रहता था, अरु पेशे से ऑटो चालक था, वह बीते रविवार को ऑटो रिक्शा में तीन सवारियां लेकर जा रहा था जब वह मिठाई के पुल, नियर बस अड्डा के पास पहुंचा, तभी अचानक उसके ऑटोरिक्शा के सामने कुत्ते आ गए जिनको बचाने के लिए दौलतरांम ने अचानक ऑटोरिक्शा को सड़क के किनारे की तरफ मोड़ दिया, जिस वजह से संतुलन बिगड़ने की वजह से ऑटोरिक्शा पलट गया और जिस वजह से ऑटो टूट गया और दौलतराम को गंभीर चोटे आई थी, सवारियों को वही छोड़कर दौलतराम किसी तरह सीलमपुर पहुंचा और अपने परिवार को घटना की जानकारी दी ज्सिके बाद उसके परिजनों ने उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार रात करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई।
Copyright @ 2019.