राष्ट्रीय (03/06/2015) 
बवाना नहर में दो किशोर डूबे, एक का शव मिला
-- मंगलवार को फ़ुटबाल खेलने पहुंचे थे नहर के पास
-- एक किशोर को डूबता देख, दूसरा किशोर पहुंचा था उसे बचाने लेकिन दोनों डूब गए
-- मंगलवार शाम एक किशोर का शव मिल गया जबकि एक शव अभी नही मिला है

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली की बवाना नहर दो किशोर उस समय बवाना नहर में डूब गए जब वह फुटबॉल निकलने के लिए बवाना  नहर ने उतरे थे। यह किशोर अपने साथियों के साथ मंगलवार सुबह बवाना नहर के किनारे फुटबॉल खेलने आये थे। दोनों किशोरों को नहर में डूबते देख उन्हें बचाने के लिए उनके एक साथी ने नहर में कूदकर कौशिश भी की, जो नाकामयाब साबित रही। जिसके बाद रहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक किशोर शौर्य (15) का शव निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे के शव की तलाश हो रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शौर्य पुत्र सतीश अग्रवाल बादली स्थित यादव नगर में रहता था। स्कूल की छुट्टियां होने के चलते मृतक की बुआ का बेटा प्रियंश पुत्र अश्वनी निवासी लिबासपुर उनके घर रहने के लिए आया हुआ था। दोनों मंगलवार सुबह करीब 6 बजे फुटबॉल खेलने के लिए नहर के पास आए थे। खेल के दौरान बॉल नहर में जा गिरी। शौर्य बॉल को बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा। उसे बचाने के लिए प्रियंश ने भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों डूबने लगे। जिसके बाद उनके एक और साथी ने उन्हें बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन उसकी कौशिश नकामयाब रही और दोनों किशोर नहर में डूब गए। जिसके बाद उनके साथी ने नहर से बाहर निकलकर राहगीरों से मदद ले मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। दिल्ली बोट क्लब और दमकल विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों की तलाश शुरू की। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने हैदरपुर प्लांट के पास से शौर्य के शव को बाहर निकाल लिया। जबकि खबर लिखे जाने तक तक दूसरे बच्चे की तलाश जारी रही।
Copyright @ 2019.