राष्ट्रीय (02/06/2015) 
गांवों के विकास के लिये 116 करोड़ रूपये की योजना
ग्रामीण क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र सोलंकी एवं उपाध्यक्ष पद पर अंगूरी देवी निर्विरोध निर्वाचित
ग्रामीण क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष पद पर भाजपा के देवेन्द्र सोलंकी एवं उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा की अंगूरी देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई। ये चुनाव डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेन्टर में ग्रामीण क्षेत्रीय समिति की बैठक में संपन्न हुए।
देवेन्द्र सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि एक करोड़ रूपये की दर से प्रति गांव के विकास के लिए योजना बनाई है जो कुल 116 करोड़ रूपये की है जिसे दिल्ली सरकार के माध्यम से केन्द्रीय सरकार के पास स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा क्योंकि दिल्ली की अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और ग्रामीण क्षेत्र अभी तक उपेक्षित रहे हैं।
पूर्व महापौर, आजाद सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये गैर-योजना मद में 24 करोड़ रूपये की राशि रखी गई थी।
ग्रामीण क्षेत्रीय समिति के चुनाव के अवसर पर उप-महापौर, डा. नीलम गोयल; स्थायी समिति के अध्यक्ष, मोहन प्रसाद भारद्वाज, पूर्व महापौर, आजाद सिंह, ग्रामीण क्षेत्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष, राजपाल राणा, गुलाब सिंह राठौर, डा. शोभा विजेन्द्र एवं अजीत सिंह यादव व अन्य पार्षदगण, परिवार के सदस्य इत्यादि भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.