राष्ट्रीय (02/06/2015) 
अब हरियाणा में भी लिए गए जांच के लिए मैगी के सैम्पल
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मैगी की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को निर्देश दिये हैं कि वे प्रदेश के सभी जिलों में मैगी के सैंपल लेकर उसकी जांच करवायेंं और सभी जिलों के सिविल सर्जन के माध्यम से इस पर तुरंत कार्रवाई आरम्भ करें। सैंपल लेेने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की ढील अथवा लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 
विज अम्बाला में अपने निवास स्थान पर लोगो की समस्याएं सुनने के उपरांत मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की एक अदालत में मैगी पर खाद्य सुरक्षा मानकों के संबध में एक मामला दर्ज किया गया है और इसी आधार पर स्वास्थ्य विभाग हरियाणा को भी मैगी की गुणवत्ता जांच के निर्देश दिये गये हैं। 
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही लगभग 750 चिकित्सकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया आरम्भ करने जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को निर्देश दिये गये हैं कि वे एक सप्ताह के अंदर चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाने की कार्रवाई पूरी करें ताकि उसके बाद आवेदन मांगकर जल्द से जल्द भर्ती की जा सके। उन्होने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती है और वे इस मामले में गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहे हैं। 
इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अम्बाला छावनी और जिला व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से अपनी समस्याओं को लेकर आये 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पिछले 7 महीने में भ्रष्टाचार पर लगाम कसी गई है और जनता के सहयोग से इस पर पूरी तरह काबू पा लिया जायेगा। उन्होने कहा कि जनता को बिना वजह परेशान करने वाले और भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने वाले किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहींजायेगा। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी अपनी डयूटी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा कर रहे हैं उन्हें सरकार प्रोत्साहित भी करेगी। 
उन्होने इस मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिये कि वे सरकार की योजनाओं का सही प्रकार से ज्ञान हासिल करके अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक योग्य लाभपात्रों को इसका लाभ दिलवायें। उन्होने कहा कि योजनाओं का ज्ञान न होने और लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं और निर्धारित समय निकलने के बाद उन्हें बिना वजह कार्यालयों के चक्कर लगाने पडते हैं।
Copyright @ 2019.