राष्ट्रीय (02/06/2015) 
अपने अस्तित्व को बचाने के लिए कांग्रेस कर रही है पदयात्राएं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए अलग-अलग जगह से पद यात्राएं कर रही है परन्तु इसी पार्टी के कुछ नेता इसे मीटिंग कह रहे हैं। सरकार को ऐसी यात्राओं से कोई लेना देना नहीं है और सरकार सही ढ़ंग से अपना कार्य कर रही है। हालाँकि लोकतंत्र में हर किसी राजनैतिक पार्टी को जनता के बीच जनजागरण के माध्यम से जाने का अधिकार है। 
मुख्यमंत्री सोमवार को हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा व्यापारियों की सुविधा के लिए आरम्भ किए गए 'सी' फार्म के ऑन लाइन जारी करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सी' फार्म के ऑन लाइन होने उपरांत व्यापारियों के अंर्तराज्यीय लेन देन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी विभागों में चरणबद्घ तरीके से कम्प्यूटरीकरण का कार्य कर रही है। आबकारी एवं कराधान विभाग के सभी कार्यों का आगामी एक महीने में कम्प्यूटरीकरण कर लिया जाएगा। यह मैनुअल कार्यों का सरलीकरण करने की कड़ी में उठाए जा रहे कदमों में शामिल है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के माध्यम से औद्योगिक उत्पादक को उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाता है। 'सी' फार्म ऑन लाईन व कम्प्यूटरीकरण होने से इस कार्य में असुविधाएं कम होंगी। 
डिजिटल हरियाणा के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए 163 ई-सेवाएं सूचीबद्घ की गई हैं तथा 23 ई-सेवाओं को क्रियान्वित किया जा चुका है। कर्मचारियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति के संबंध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली के लिए आवश्यक इन्फ्राट्रक्चर उपलब्ध करवाया जा रहा है आरम्भ में इस प्रणाली को चंडीगढ़ तथा जिला सचिवालयों में आरम्भ किया गया है। चरणबद्घ तरीके से इसे उपमंडल स्तर व खंड स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने पचंकूला के एक व्यापारी को 'सी' फार्म ऑन लाइन जारी करने की एक प्रति भी सौंपी।  
इस अवसर पर वित्त, आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशल, आबकारी एवं कराधान आयुक्त रोशन लाल के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.