राष्ट्रीय (01/06/2015) 
स्वच्छ भारत अभियान को दिए नए आयाम
स्वच्छ भारत अभियान को नए आयाम देते हुए, लोकप्रिय निगम पार्षद, वार्ड न0 50, रोहिणी मध्य में आवासीय कल्याण समितियों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में वार्ड न0 50 को और स्वच्छ व कचरा रहित क्षेत्र बनाने व उत्तरी दिल्ली नगरनिगम की ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अलग अलग पहलुओं पर विचार किया गया। यह निर्णय भी लिया गया कि रोहिणी, वार्ड 50 को कचरा मुक्त बनाने की परियोजना की औपचारिक शुरुआत महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन, गांव रजापुर सैक्टर 9 रोहिणी से 5 जून 2015 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर होगी।
डा. शोभा विजेन्द्र ने स्पष्ट कहा कि इस परियोजना की सफलता के लिए आवासीय कल्याण समितियों व दूसरे सभी लोगों का सहयोग अति आवष्यक है जिसके बिना कूढ़ा रहित रोहिणी की परिकल्पना पूर्ण होना कठिन है। 
आवासीय कल्याण समितियों ने विश्वास दिलाया कि वे सब उनके साथ हैं। क्षेत्र को स्वच्छ रखनते में वे अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग हैं।
Copyright @ 2019.