राष्ट्रीय (01/06/2015) 
21 जून को मनेगा सूरजमल स्टेडियम में विश्व योग दिवस
कैथल । जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को स्थानीय सूरजमल स्टेडियम में विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। इस विश्व योग दिवस में जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चे व योग से जुड़े लोग भाग लेंगे। इस दिवस पर अधिकारी और कर्मचारी भी विश्व योग दिवस के समारोह का हिस्सा होंगे। इस योग दिवस में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। जिला में विश्व योग दिवस के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर पर भी पतंजलि योग पीठ के 5-5 योग शिक्षक इन समितियों के सदस्य होंगे। इस समारोह में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की तरफ से विशेष बसों की व्यवस्था की जाएगी। 7 जून से 9 जून तक ब्लॉक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों, सरपंचों, पंचों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षित पीटीआई तथा पतंजलि योग समिति के शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 13 व 14 जून को स्थानीय पुलिस लाईन के मैदान में प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस के जवान भी योग प्रशिक्षण में भाग लेंगे। आगामी 18 से 20 जून तक गांव स्तर पर आशा वर्कर, ग्राम सचिव, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक भी योग के प्रशिक्षण में प्रतिभागी होंगे। आगामी 21 जून को स्थानीय सूरजमल स्टेडियम में प्रात: 7 बजे से योग का बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दिवस पर जिला भर से 2100 से अधिक प्रतिभागी योग की विभिन्न क्रियाएं करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि योग एक ऐसी विधा है, इससे न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास  भी होता है तथा जीवन जीने की कला आती है। योग एक व्यायाम न होकर आत्मिक शांति का मार्ग प्रशस्त करता है। योग शरीर को निरोग रखने के लिए सबसे अच्छा अभ्यास है, जिसके करने से कई प्रकार की बीमारियों से शरीर को बचाए रखने में मदद मिलती है। योग ऋषि मुनियों की हमारी प्राचीन संस्कृति का परिचायक है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.