राष्ट्रीय (01/06/2015) 
मौरम माफिया ने यमुना नदी में बना दी अवैध सड़क
सरकार और सरकारी मशीनरी किस तरह अपना दायित्य निभा रही हैं यह बतलाने की जरुरत नहीं बल्कि उनकी कथनी और करनी का सच खुद उनके सामने सवाल बनकर खड़ा हैं मोरम माफियाओ के हौसले इतने बुलन्द हैं की सरकार के बनाये हुये क़ानून का उनको जरा भी खौफ नहीं, पैसो की लालच में उन्होंने जमुना नदी को भी अछूता नहीं छोड़ा जमुना की निर्मल धारा जो सदियों से पृथ्वी के गर्भ में बह रही आज उसी धारा को रोकने का साहस इन बेखौफ मोरम माफियाओ ने चन्द रूपियो के खातिर कर डाला।नदी में खनन के लिए पूरी सड़क का निर्माण कर जलधारा को ही मोड़ दिया है जिसकी भनक जिले में बैठे आलाधिकारियों को भी नहीं लग पाई अपने मनसूबों को कामयाब करने के लिये दो जिलो के बीच जमुना की धारा रोक कर एक टु लेन अवैध पुल का निर्माण करा डाला यह मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ओती घाट का हैं
वीओ -१- उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खनिज विभागः ने ओती कोर्रा के बीच भूखण्ड ए का पट्टा शिव सिंह के नाम किया था मगर इसको शिव सिंह ने कन्नौज के प्रदीप यादव को दे दिया प्रदीप यादय ने फतेहपुर जनपद के एक मोरम माफिया को दे रखा था इस घाट से शायाद इनका पेट नहीं भरा इन माफियाओ ने बाँदा जनपद के जोहरपुर गाव की तरफ एक बड़े टापू से मुरम लाने के लिये मनसूबा बनाते रहे करोड़ो  की मोरम इनकी रातो का चैन और दिन का सकून छीने हुए था आखिर कार इन्होने क़ानून की परवाह किये बगैर जमुना की धारा को प्रभावित कर के एक टु लेन सड़क का  निर्माण करवा डाला जिससे बाँदा जनपद के जोहरपुर गाव की मोरम इस पार  लाकर गैर जनपदो में भेज कर करोड़ो का लूट की जा सके मोरम माफियाओ को इस बात का इल्म जरा भी नहीं रहा की मीडिया की आँखे कभी इस पर पड़ सकती हैं और मीडिया ने जब इस मामले को उजागर किया तो अधिकारियों की साँसे थम गयी और एक दुसरे के ऊपर आरोप प्रारूप लगाते दिखे मगर सवाल सब से बड़ा ये हैं की जिस सड़क को बनवाने में माफियाओ  ने लोखो खर्च कर डाले और एक माह तक निर्माण करवाया क्या विभागी अधिकारी सोते रहे उनके कानो में जुए तक नहीं रेंगी कही न कही विभाग की संदिघ्ता देखी जा रही हैं 
Copyright @ 2019.