राष्ट्रीय (01/06/2015) 
मंदिर में मंडराया भूतों का सायां
एक ऐसा मंदिर जहां इन्सान के साथ साथ भूत प्रेत जाने से घबराते है बाबा के दरबार में जाने के बाद नहीं बच पाता। इंसानी जिस्म में अपना कब्ज़ा जमाए प्रेतात्माएं बाबा से आज़ाद होने की भींख मांगती है  मगर चाह कर भी वह जिस्म बिना उनके आदेश के छोड़ नहीं सकती उनकी शक्ति के आगे चीख चीख कर अपनी आज़ादी की फरियाद करती है यह ऐसा दरबार है जहां हर दुखयारी  की फरयाद पूरी होती है आस्था विश्वास लिए दूर दराज से लोग अपना माथा टेकने यहाँ आते हे अंधविश्वास के अखाड़ों में हर मर्ज का झाड़ -फूंक के द्वारा नुमाइशी ढंग से इलाज किया जाता है !
उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर जिले के बहुआ विकास खण्ड के बैरमपुर गाँव में प्राचीन ताख बाबा का मंदिर है अंधविश्वास का अखाड़ा बने इस मंदिर के बारे में लोगो का मानना है कि मुरादे पूरी होती है जिस के बच्चे नहीं होते या फिर 'जिस इन्सान के जिस्म में प्रेतात्मा अपना कब्ज़ा जमाये हुए हो मंदिर के हद में आते ही प्रेतात्मा कैद हो जाती हे मंदिर में पूजा आरती के बाद यह सिलसिला शुरू होता है बरगद की पूजा करने के बाद मंदिर के प्रांगण में पूरब ओर हाथ जोड़ कर बाबा से अपनी मुसीबतों से छुटकारा पाने की फरयाद  करते है देखते ही देखते भूतो की छोटी सी दुनिया नजर आने लगती है कौन कहाँ का है झूम झूम कर आपने बारे में बताने लगता है एक नहीं, दो नहीं, बड़ी संख्या  में नजारा देखने को मिलता है प्रेतात्माएँ अपना-अपना दुखड़ा सुनाती नजर आती है पूछने प़र सब कुछ बताने लगती है क्यों-किस कारण से इंसानी जिस्म में अपना कब्ज़ा जमाये हुए है , अंधविश्ववास और पाखण्ड का यह सिलसिला  सारा दिन चलता है, बाबा की शक्ति के आगे प्रेतात्माओ को सदा के लिए इंसानी जिस्म छोड़ कर जाना पड़ता है ,

सदियों पुराना यह ताख बाबा के मंदिर के बारे में जो गढ़ीं कहानी बतायी जा रही है उसके अनुसार आठ पीढ़िया गुजर जाने के बाद नवी पीढ़ी के वंशज ताख बाबा की पत्नी सुसीला देवी की अक्सर तबियत ख़राब रहने लगी तमाम डाक्टरों की दवा करने के बाद भी कोई फायदा नहीं मिला तो गाँव में काली  माँ का मंदिर जहा उनको बताया गया की तुम्हारे घर के ताख बाबा है  जाकर मंदिर को आबाद करो लोट कर पति पत्नी ने बाबा के मंदिर में अपनी श्रृद्धा अर्पित की और एक दिन सुसीला देवी को स्वप्न आया की मंदिर के बगल में तालाब  के अंदर काली माँ की मूर्ति है ,खुदाई करने पर मूर्ति निकली जिसको मंदिर में स्थापित कर दिया गया , आज उनके आशीर्वाद से ताख बाबा हर प्रकार के मरीज यहाँ ठीक कर देते है मन्नत और मुरादो का सिलसिला बदस्तूर जारी  रहता है आत्माओ  और इंसानों के अटूट बंधन को पाखण्ड के रूप में मजबूती देते हुए यहाँ कभी भी आकर देखा जा सकता है,
Copyright @ 2019.