राष्ट्रीय (31/05/2015) 
किसानों की जमीन नई भूमि अधिग्रहण नीति के तहत होगी अधिग्रत

हरियाणा के केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों की जमीन नई भूमि अधिग्रहण नीति के तहत अधिग्रत होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी किसान की जमीन अधिग्रत कर निजी बिल्डरों एवं कंपनियों को नहीं दी जायेगी। अधिग्रत की गई भूमि को सरकारी विकास प्रयोजनाओं के लिए भी प्रयोग में लाया जायेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने यह बात स्थानीय ग्रीनलैंउ पैलेस में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि नरवाना तथा उचाना को विकास के मामले में पीछे नहीं रहना दिया जाएगा। इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उद्योग भी स्थापित करवाये जायेंगे।

        केन्द्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों एवं जन-हितैषी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर यह कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कार्यकर्त्ताओें को आह्वान करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लागू करने का उद्देश्य तभी सार्थक होगा, जब इन योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचेगी। आज से ही सभी कार्यकर्त्ता एकजुट होकर केन्द्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के कार्य में जुट जायें। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार जन-कल्याण को लेकर नित नई योजनाएं लागू कर रही हैं। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने पूर्ववर्त्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हीं की भेदभाव की नीति के चलते जीन्द जिला विकास के मामले में पिछड़ता चला गया, लेकिन अब इस क्षेत्र के अच्छे दिन लौट आए हैं। इस क्षेत्र में विकास के असंख्य कार्य करवाकर विकास के मामले में अग्रणी क्षेत्रों में शामिल करवाने का काम करवाया जायेगा।

        केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि मिलकर चलो, क्षेत्र के विकास को कोई नहीं रोक सकता। इस क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगें। इसके लिए चाहे मुख्यमंत्री या फिर माननीय प्रधानमंत्री से भी बातचीत क्यों न करनी पड़े। उन्होेंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने का काम करें। उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने मेें कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केन्द्र एवं हरियाणा सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए सकरात्मक प्रयास भी किए जा रहे हैं।

        इस मौके पर उचाना विधायिका प्रेमलता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और आश्वत किया कि इस क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोगों को किसी भी मामले में पीछे नहीं रहना दिया जायेगा। कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पहल, जिला महामंत्री रीछपाल शर्मा, संतोष दनौदा, जोरासिंह बडनपुर, रामफल लौट, विनोद गोयल, दयाराम रेवर, विरेन्द्र पुनियां, अचल मित्तल, भारतभूषण गर्ग, विरेन्द्र शर्मा, सज्जन  श्योकन्द, ओमप्रकाश थुआ, ईश्वर श्योकन्द, हरेन्द्र श्योेकन्द, धर्मबीर आदि मौजूद थे।

Copyright @ 2019.