राष्ट्रीय (31/05/2015) 
विश्व धूम्रपान निषेद्य दिवस पर धूम्रपान और तम्बाकू के सेवन से बचने का संकल्प दिलाया
आदर्ष ग्रामीण समाज, दिल्ली और नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डॅवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आज उत्तर पश्चिम दिल्ली के बरवाला गांव में समाज के उपाध्यक्ष दयानंद वत्स की अध्यक्षता में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर तम्बाकू के सेवन से बचने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर वत्स ने कहा कि धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन करने वालों में अशिक्षित ही नहीं वरन शिक्षित और जागरुक नागरिक भी शामिल हैं। यही सबसे बडी चिंता की बात है कि अधिकांशत औद्योगिक इकाईयोें एवं भवन निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूर तम्बाकू का अधिक सेवन करते हैं। वहीं पढे लिखे वर्गों में धूम्रपान की लत में संलिप्त होना सचमुच एक भयावह स्थिति है।
वत्स ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन में कार्यरत चालक और परिचालकों में भी इन दिनों तम्बाकू के सेवन की बीमारी दिनों दिन बढ रही है। दिल्ली में सी.एन.जी. गैस की बसें होने के बावजूद यात्री और चालक परिचालक धड़ल्ले से धूम्रपान करते दिखतेे है।
और तो और सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग धूम्रपान की आदतों से बाज नहीं आते ओर तम्बाकू खाने वाले जगह-जगह थूकते नजर आ जाते है। वत्स ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर नो टोबेको जोन लिखे होने के बावजूद ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई करने का समुचित तंत्र अभी उपलब्ध नहीं है। इसलिए जागरुकता अभियानों के माध्यम से ही हम धूम्रपान और तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली हानियों से इस लत के शिकार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है। वत्स ने कहा कि आदर्श ग्रामीण समाज और नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डॅवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से पिछले साल भी जागरुकता अभियान चलाया गया था जिसके अच्छे परिणाम सामने आए थे और लोगों ने स्वेच्छा से धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन बंद कर दिया था। इस साल भी समूची दिल्ली समाज का यह जागरुकता अभियान जारी रहेगा।
Copyright @ 2019.