राष्ट्रीय (31/05/2015) 
कांग्रेस 25 साल प्राश्चित करे तब भी अपने पाप नहीं धो पायेगी- कैप्टन अभिमन्यु
किसानो को फायदा पहुँचाने के लिए लंबित पड़ा हुआ भूमि अधिग्रहण बिल ऑडिनेन्स द्वारा पास कराया जायेगा ताकि किसानो को चार गुना फायदा मिल सके जबकि कांग्रेस ने बिल्डर्स से सांठ गांठ कर किसानो की करोड़ो एकड़ ज़मीन अधिग्रहण कर ली थी हरियाणा की तीन हज़ार कोलोनिओं को नियामित करने का विचार किया जा रहा है व् खनन के मुद्दे पर उन्होंने कहा की सरकार जल्द ही तहत खनन को खोलने की तयारी कर रही है ये कहना है हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का,  
एक जिला कष्ट निवारण समिति का आयोजन जिला सभाकार में किया गया इस बैठक में कुल 11 परिवार आये जिन पर समिति के अधक्ष वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जांच एवं आदेश दिए बा द में पत्रकारों  से बात चीत करते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी हरियाणा की तान हज़ार कोलोनिओं को नियामित  विचार कर रहे हैं व् खनन के मुद्दे पर उन्होंने कहा की सरकार जल्द ही  तहत खनन को खोलने की तयारी कर रही है ताकि विकास कार्य और भवन निर्माण में कोई बाधा  न आ सके  और लोगों को रोज़गार मिल सके,
दो वित्त मंत्री कप्तान अभिमन्यु ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा की इन दिनों चल आरही पदयात्रा मात्र छलावा है  कांग्रेस ने दस साल जो पाप किये हैं  अगर कांग्रेस 25 साल भी प्राश्चित करती रहे तब भी अपने पाप नहीं धो पायेगी क्योंकि लोकतंत्र की ताक़त ने कांग्रेस झुकाने का काम किया है  और उन्हें जनता की ताक़त का एहसास हुआ और मजबूर होकर जनता के बीच जाना पड़ा  और दस साल जो जनता पार राज़ किया उन कुकर्मो की माफ़ी मांगनी पड़ेगी जिन किसानो की ज़मीनो को कांग्रेस ने अपनी  तिजोरी में बंद किया उसके लिए भी माफ़ी मांगनी पड़ेगी जबकि प्रदेश की जनता भाजपा के शासन से पूरी तरह से संतुष्ट है उन्होंने कहा की सरकार किसानो के हित  के लिए भूमि  अधिग्रहण बिल संशोधित किया जाये ताकि  किसानो  को इसका लाभ हो सके   किसानो को फायदा पहुँचाने के लिए  लंबित पड़ा हुआ भूमि अधिग्रहण बिल ऑडिनेन्स द्वारा  पास  कराया जायेगा ताकि किसानो को चार गुना फायदा मिल सके जबकि कांग्रेस  ने बिल्डर्स से सांठ गांठ कर किसानो की  करोड़ो एकड़ ज़मीन  अधिग्रहण कर ली थी ,
Copyright @ 2019.