राष्ट्रीय (31/05/2015) 
"रेल पर चर्चा" के साथ रेल उपभोक्ता पखवाडा की शुरूआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई
अरून अरोरा, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने कहा आज रेल उपभोक्ता पखवाडा की शुरूआत दिल्‍ली मंडल पर राजधानी में नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर कई महत्‍वपूर्ण एंव रूचिकर कार्यक्रमो के आयोजन से शुरूआत  की । इस पखवाडे की शुरूआत स्‍वच्‍छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए मंडल रेल प्रबंधक एवं शाखा अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से डिजायन की गई टोपियां एवं टी-शर्ट पहन कर की गई जिन पर स्‍वच्‍छ रेल, स्‍वच्‍छ भारत लिखा था । प्‍लेटफार्म नं.1 पर हाईटैक सफाई यंत्रों की प्रर्दशनी भी लगाई गई । इसके अलावा एक प्रर्दशनी जिसमें दिल्‍ली मंडल की राष्‍ट्र की सेवा में 150 साल पूरे होने एवं दिल्‍ली मंडल के विकास और उन्‍नति को 01 अगस्‍त 1864 से दर्शाते हुए लगाई गई । सर मार्क टुली एवं उनकी धर्म पत्‍नी ने भी इस प्रर्दशनी को देखा और उनको डाक विभाग द्वारा रिलीज किया गया एक स्‍पेशल कवर जो कि इस 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में जारी किया गया था,  उनको भेट किया गया । 
अरून अरोरा, मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि सम्‍मानित यात्रियों के साथ वार्ता  करने के लिए एक कार्यक्रम "रेल पर चर्चा" भी नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक एवं दिल्‍ली मंडल के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने विभिन्‍न यात्रियों के साथ वार्ता की जिसमें उनसे भारतीय रेल के प्रति विचार एवं रेल की सेवाओं की गुणवत्‍ता जानने का प्रयास किया गया । पहाड़गंज एवं अजमेरी गेट छोर के कॉनकोर्स क्षेत्र में मंडल द्वारा नुक्‍कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें रेल उपभोक्‍ताओं को रेल परिसर एवं गाडि़यों में सफाई में सहयोग और मानव रहित एवं  मानवयुक्‍त फाटकों पर दुर्घटनाओं को रोका जा सकने के बारे में जागरूक किया गया । स्‍टेशन परिसर साफ सुथरा नजर आ रहा था और आकर्षक बैनर, पोस्‍टर एवं होर्डिगं के जरिए दिल्‍ली मंडल द्वारा पिछले एक वर्ष में रेल सेवाओं की गुणवत्‍ता को सुधारने के लिए किए गए विभिन्‍न प्रयासों को दर्शाया गया था । 
नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों  एवं यात्रियों के लिए चिकित्‍सा शिविर भी लगाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का कलैंडर भी बनाया गया है।
Copyright @ 2019.