राष्ट्रीय (31/05/2015) 
मनोहर लाल ने किया नहरी पानी से बिजली पैदा करने के प्रोजेक्ट का अवलोकन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज टोहाना स्थित बलियावाला हैड पर पानी से बिजली पैदा करने वाले प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और कहा कि सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों से बिजली पैदा की जाए ताकि प्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन सके और सभी को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध हो सके। इस मौके पर स्थानीय विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी उनके साथ थे।

        मुख्यमंत्री ने बलियावाला हैड पर पहुंचकर आईसीएल कंपनी द्वारा पनडुब्बीनुमा हाईड्रो प्रोजेक्ट के माध्यम से बिजली पैदा करने के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नहरों का जाल बड़े पैमाने पर है और नहरी पानी के बहाव का इस्तेमाल बिजली पैदा करने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में इस आईएटी (इनस्ट्रीम ऑर्गर टरबाइन) तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक बिजली पैदा की जा रही है और इसके इस्तेमाल से हरियाणा को भी बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

        उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से दिन के 24 घंटे और साल के 365 दिन बिजली पैदा की जा सकती है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस स्थान पर इस तकनीक के माध्यम से 3 मेगावाट तक बिजली पैदा की जा सकती है। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तकनीक को बड़े पैमाने पर अपनाकर प्रदेश के बिजली संकट को खत्म किए जाने की जरूरत है, क्योंकि प्रदेश की अधिकतर नहरों में पूरे साल पानी का आदर्श बहाव रहता है।

Copyright @ 2019.