राष्ट्रीय (31/05/2015) 
स्थानीय क्षेत्रो में बिजली देने के लिए हरियाणा में नहरों पर लगेंगे छोटे हाइड्रो प्रोजेक्ट

हरियाणा में नहरों पर छोटे हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे और इनसे पैदा हुई बिजली स्थानीय क्षेत्र को ही दी जाएगी, इसके लिए निजी क्षेत्र का सहयोग लिया जाएगा और उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। राज्य में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3000 करोड़ रुपये की लागत से बिजली की तारों को बदलने का काम भी किया जाएगा। इसके अलावा, जो गांव पैंडिंग बिजली बिलों सहित अपने बिल नियमित रूप से अदा करेंगे उन गांवों में प्राथमिकता के आधार पर बिजली तारे बदलने का कार्य शुरू होगा ताकि उन्हें 16 से 24 घंटे बिजली दी जा सके।

        यह जानकारी टोहाना में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विशाल जनकल्याण रैली को सम्बेधित करते हुए दी। उन्होंने टोहाना को 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं की सौगात भी दी।

उन्होंने पूर्व सरकार की नीतियों को कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों की वजह से आज प्रदेश का युवा परेशान है। पूर्व की सरकार ने किस तरीके से भाई भतीजावाद को अपना कर बैकडोर से कर्मचारियों की भर्ती की जिस पर माननीय उच्च न्यायलय ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार कानून का सम्मान करेगी और उनकी सहानुभूति अतिथि व कम्प्यूटर अध्यापकों के साथ है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से सीधा संवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पहले आपको बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे और रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं जिनको भरने की प्रक्रिया निकट भविष्य में शुरू की जाएगी और भर्ती पूर्णतः मेरिट के आधार पर होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस में 5000 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी।  इसके अतिरिक्त 500 महिला पुलिस कर्मी और 1000 पूर्व सैनिकों को पुलिस में भर्ती भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने प्रदेश को जात-पात, क्षेत्रवाद की राजनीति, फुट डालो राज करो जैसी नीतियों को अपनाकर प्रदेश के लोगों के साथ छलावा किया था परंतु उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि हम सब एक हरियाणवी है और एकजुट होकर प्रदेश का विकास करेंगे और दूसरे राज्यों से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री हरियाणा को नम्बर वन बनाने का झूठा प्रचार कर रहे थे परंतु राज्य की स्थिति देश में 11वें नम्बर पर है। उन्होंने कहा कि हम काम करेंगे जनता सहयोग करेगी तो वह दिन दूर नही जब हरियाणा वास्तव में पहले स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के उल्टे व झूठे प्रचार से नहीं घबराते हैं। सात माह के शासन काल में उन्होंने प्रदेश भर में 100 कार्यक्रम कर जनता की दुख तकलीफों को जाना है। उन्होंने कहा कि वे 500 कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाएंगे।

उन्होंने आज एक करोड़ की लागत से बनी महिला आईटीआई का उद्घाटन किया। 10 एकड़ में बनने वाले खेल स्टेडियम, अढाई करोड़ की लागत से जाखल में बनने वाले उपतहसील व बीडीपीओ कॉम्पलेक्स के भवन व 4.5 करोड़ रुपये की लागत से चंडीगढ़ रोड स्थित फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी व भाखड़ा मेन ब्रांच पर बनने वाले हाई लेवल ब्रिज का शिलान्यास भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बलियाला हैड पर मिनी हाइड्रो प्राजेक्ट का अवलोकन किया।

        मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उन्होंने कहा कि उनकी सरकार रोटी, कपड़ा और मकान, शिक्षा स्वास्थ्य और सम्मान के साथ काम कर रही है। उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि रोजमर्रा के काम सबसे पहले किए जाएं इसी को आधार मानकर प्रदेश सरकार ने ग्राम स्तर पर ग्राम सचिवालय खोलने का निर्णय लिया है, जिसमें 163 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ-साथ किसानों को दूसरे विकल्प भी दिए जाएं इसके लिए भी सरकार योजना बनाने जा रही है। किसान को प्रति एकड़ में एक लाख रुपये का मुनाफा हो और उसे  बीज, दवाइयां, ऑरगेनिक खाद मिले, इसके लिए एक विस्तृत रूप रेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और घटती जोत गम्भीर समस्या है किसान को दूसरे सूक्ष्म व लघु उद्योगों की ओर बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Copyright @ 2019.