राष्ट्रीय (31/05/2015) 
आखिर पकड़ा गया ये एक लाख रूपए का ईनामी बदमाश
हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसते हुए जबरदस्त सफलता प्राप्त करते हुए हत्या, लूट व डकैती की घटनाओं में संलिप्त वाछिंत एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश को हथियारों सहित पकडऩे, मादक पदार्थ के तस्कर, मुठभेड के दौरान गिरोह के सदस्य को पडकने और चोर गिरोह को पकडने में महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त की हैं। 
    इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोनीपत में राज्य स्तरीय लगभग 2 दर्जन हत्या,लूट व डकैती की घटनाओ मे संलिप्त मोस्टवांटेड एवं एक लाख रूपये का इनामी बदमाश अवैध हथियारो सहित चढा पुलिस के हत्थे चढा हैं। पुलिस ने राज्य स्तरीय लगभग दो दर्जन हत्या, लूट व डकैती की घटनाओ मे संलिप्त एवं एक लाख रूपये के इनामी बदमाश को अवैध हथियारो सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रोहताश पुत्र मांगे राम निवासी आसन, जिला रोहतक का रहने वाला है। पुलिस जी0टी0 रोड स्थित मुरथल की सीमा मे मोजूद था कि इन्हे राज्य स्तरीय हत्या, लूट व डकैती की घटनाओ मे संलिप्त मोस्टवांटेड एवं एक लाख रूपये के इनामी बदमाश रोहताश पुत्र मांगे राम निवासी आसन को एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस सहित गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्र्तगत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया है। पुछताछ करने पर अपने किये अपराधो की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि लगभग दो दर्जन पानीपत,रोहतक व दिल्ली स्थित हत्या, लूट व डकैती की घटनाओ में संलिप्त था। गिरफतार आरोपी पर पुलिस द्वारा एक लाख रूपये का इनाम धोषित किया गया था। वर्ष 2014 मे थाना मुरथल मे दर्ज एक हत्या के मामले मे भी विवेचना जारी है।
    उन्होंने बताया कि वहीं सोनीपत में ही मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी हेमचन्द्र पुूत्र सुरजमल निवासी शास्त्री पार्क शहर सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस  इडंस्ट्रियल एरिया सोनीपत की सीमा मे मौजूद थी कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था मे घुमता दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान उक्त हेमचन्द्र पुूत्र सुरजमल निवासी शास्त्री पार्क शहर सोनीपत के रूप मे दी। जिसका बाद मे वजन करने पर 2 किलो0 200 ग्राम मिला। जिसका इसके पास कोई लाईसेंस अथवा परमिट नही था। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अन्र्तगत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया है। 
    प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और मेवात गिरोह के बीच मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार  करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि शनिवार 30 मई की रात पुलिस की टीम दिल्ली-जयपुर हाइवे रोड़ पर आसाम आयल के नजदीक गस्त कर रही थी। करीब 11 बजे रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एनएच-8 पर मेवात गिरोह लूट/डकैती की फिराक में है। उसी समय एक टाटा पिकअिप गाडी पुलिस की गाडी के साईड से गुजरी जिसमें तीन युवक आगे तथा चार युवक पीछे बैठे हुए थे, तथा पिकअप गाडी के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी। पुलिस टीम ने पिकअप गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया तथा कंट्रोल रूम व ट्रैफिक एसएचओ को पिकअप को राउंड अप करने की सूचना दी। चालक ने पिकअप को बावल की ओर दौड़ाना शुरू कर दिया। पुलिस की गाडी द्वारा पीछा करने पर पिकअप गाडी में बैठे आरोपियों ने पुलिस की गाडी में बैठे जवानों को मारने की नीयत से 2/3 फायर किए तथा आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार कर पलटने का प्रयास किया। टक्कर के कारण सिपाही अनिल घायल हो गया जिसे सीएचसी बावल में भर्ती कराया गया है। उसके बाद एसएचओ ट्रैफिक की गाडी ने पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया तो उसमें सवार युवकों ने मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। गोली से एसएचओ ट्रैफिक बाल-बाल बच गए। बनीपुर चौक पर जाम लगा होने के कारण आरोपियों ने पिकअप गाडी को वापिस मोड़ कर भागना शुरू कर दिया। तभी पुलिस की ओर से पिकअप गाडी के टायरों पर गोली चला कर रुकवाने का प्रयास किया गया, परंतु आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग जारी रखी। बचाव में पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग शुरू की गई। पुलिस की गोली से दो आरोपी घायल हो गए तथा एक को काबू कर लिया गया। पुलिस ने घायलों को बावल सीएचसी में भर्ती कराया, जहां एक आरोपी की मौत हो गई तथा दूसरे को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक आरोपी की पहचान जिला मेवात के गांव धुलावट निवासी करार, घायल आरोपी की पहचान फकरपुर खोरी निवासी शाहिन तथा पकड़े गए आरोपी की पहचान धुलावट निवासी इरफान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक 12 बोर की राइफल, एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोल तथा एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने व आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 
उन्होंने बताया कि यमुनानगर में पुलिस टीम ने एक अन्तर्राज्य मोटर साइकिल चोर गिरोह को गिरफतार करने में सफलता हासिल की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम यमुनानगर ने गुप्त सूचना के आधार पर दो मोटरसाइकिल चोर अरमान पुत्र गुलजार वासी सरसावा व संजय पुत्र जयपाल वासी चन्दपुरा थाना सरसावा जिला सहारनपुर(उतरप्रदेश)को गिरफतार किया। गिरफतार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि जिला यमुनानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से उन्होंने करीब 11 मोटरसाइकिले चोरी की है और इन चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए उतर प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर रखा हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के कब्जा से अब तक जिला यमुनानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 11 चोरीशुदा मोटरसाइकिले बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों ने बताया कि वे उतर प्रदेश से बस या रेल द्वारा यमुनानगर में आते थे और शहर में घूमते रहते थे और मौका पाकर घर, दुकान के बाहर या सार्वजनिक स्थानों से मोटर साइकिलों का ताला तोडक़र उसको उठाकर उतर प्रदेश में ले जाते थे।
    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीक्ल थेप्ट सैल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बाडी माजरा से चोरीशूदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी इंतजार पुत्र अशरफ अली वासी मकान नम्बर 168 पुराना हमीदा यमुनानगर व संजय पुत्र बुध राम वासी टपरीवास थाना सदर यमुनानगर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी इंतजार से जिला यमुनानगर से 5 चोरीशुदा मोटरसाइकिले व आरोपी संजय से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनसे चोरी की और मोटरसाइकिले मिलने की संभावना है।
    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा एंटी व्हीक्ल थेप्ट सैल की टीम ने एक इंडीगो कार जिसका रजिस्टे्रशन नम्बर एचआ.02आर-6972 को अधीन धारा 47 पुलिस एक्ट के तहत पुलिस ने कब्जा में लिया है। इस कार के बारे तफसीस करने के दौरान पता चला है कि यह कार नोएडा(उतर प्रदेश)से वर्ष 2013 में चोरी की गई थी जिसकी नकली रजिस्टे्रशन कापी संजू वासी डमौली थाना छछरौली ने बनवाई थी। संजू की कुछ समय पहले थाना छछरौली के एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, फिर भी जांच जारी है। 
Copyright @ 2019.