राष्ट्रीय (31/05/2015) 
सतेंद्र जैन ने किए दो इंजिनियर निलंबित
-- ठेकेदार से मिलीभगत कर निर्माण कार्य में करवा रहे थे निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग
-- निर्माण कार्य में कर रहे थे सरकारी मापदंडो का उलंघन

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री सतेंद्र जैन ने सीपीडव्लूडी के एक सहायक इंजिनियर और एक जूनियर इंजिनियर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों इंजिनियर पर आरोप है कि ठेकेदार के साथ मिलकर निम्न गुणवत्ता का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था इस निर्माण कार्य इन दोनों इंजीनियरों की देखरेख में हो रहा था। सतेंद्र जैन ने यह कदम अपने एक औचक निरिक्षण के दौरान उठाया। जानकारी के अनुसार सतेंद्र जैन को सदर बाजार में हो रहे सीपीडव्लूडी के एक कार्य में निम्न स्तर की सामग्री और सरकारी मापदंडों की अवेलना की शिकायत मिल रहीं थी जिसके चलते शनिवार सुबह  अचानक सतेंद्र जैन सदर बाजार की टायर मार्किट के पास रानी झांसी मार्ग पहुंचे यह पर करीब 600 मीटर नाली का निर्माण कार्य चल रहा था, इस निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री को गुणवत्ता जांच टीम द्वारा जांच में इसका स्तर निम्न पाया गया। यह पर जो स्लेप डाली जा रही थी वह सरकारी नियम के अनुसार 150 एमएम की होनी चाहिए थी जबकि वह केवल 100 एमएम की थी, और सरकारी नियम के अनुसार 125 एमएम होना चाहिए था जो 200 एमएम था ऐसा करके ठेकेदार समान की बचत कर रहा था।   

--- गौरतलब है कि दिल्ली की अधिकतर कॉलोनियों में नाली और सड़कें कुछ दिनों के बाद ही टूटने लगती है यह सब केवल निर्माण कार्यों में प्रयोग की गई निम्न गुणवत्ता की सामग्री के प्रयोग की वजह से होता है। ऐसे निर्माण कार्यों में ठेकेदार अनुमानित लागत का कुछ ही हिस्सा लगता है और ज्यादातर हिस्सा बचा लेता है। 
Copyright @ 2019.