राष्ट्रीय (31/05/2015) 
बुजुर्ग का हत्यारा गिरफ्तार
-- लूट के दौरान कपडे से मुह दबाकर की थी हत्या 

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक बुजुर्ग की हत्या के जुर्म में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लूट के इरादे से बुजुर्ग की हत्या की थी जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की वजह से दोनों आरोपियों की पहचान हो पाई जिसके बाद आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिलीं। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान मनोज (23) के रूप में हुई है वह घोंडा,उत्तर प्रदेश का रहने वाला था उसने अपने एक दोस्त प्रदीप उर्फ़ बब्बन के साथ मिलकर बुजुर्ग रतन लाल (74) को लूटने की साजिश रची और लूट के दौरान बुजुर्ग की कपडे से मुह दबाकर उसकी हत्या कर दी। गौरतलब है कि आरोपी मनोज कई महीने पहले अपनी पत्नी के साथ 1/1554, मानसरोवर पार्क पते पर रहने आया था तब उसे पता लगा कि रतन लाल जो डीटीसी से रिटायड है उसके पास बहुत पैसा और गहने है जिनको वह अपने पास रखता है। तब मनोज ने बुजुर्ग को लूटने की साजिश रच डाली और वह अपनी पत्नी को अपने गांव छोड़कर आ गया और लूट के मौके का इन्तजार करने लगा, जब बुजुर्ग की पत्नी और भतीजा घर से बाहर गए थे तब मनोज ने अपने दोस्त प्रदीप को बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और इस लूट के दौरान उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी, लूट के बाद आरोपी अपने गांव पहुंचा लेकिन वापस दिल्ली भाग आया। पुलिस ने उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
Copyright @ 2019.