राष्ट्रीय (30/05/2015) 
उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का किया निरीक्षण
   रेल मंत्रालय के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पाँचों मंडलों के सभी स्टेशनों पर दिनांक 26.05.2015 से 09.06.2015 तक आयोजित किए जा रहे 15 दिवसीय कार्यक्रम "रेलयात्री /उपभोक्ता पखवाड़ा" के पाँचवे दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित किये । इस अवसर पर रेलयात्रियों व उपभोर्क्ताओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन दैनिक आधार पर किया जा रहा है ।
      नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित रेलयात्री पखवाडे के दौरान ए0 के0 पुठिया, महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे, मंडल रेल प्रबन्धक, अरूण अरोरा और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई का निरीक्षण किया । पुठिया ने रेल पे चर्चा के अन्तर्गत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0-1 पर रेलयात्रियों से बातचीत की । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0-1 पर आयोजित हैल्थ चैक अप कैम्प का निरिक्षण किया जहां पर रेलवे के डॉक्टरों ने रेलयात्रियों की मेडीकल जाँच की । उन्होंने दिल्ली मंडल के 150 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली मंडल द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सेरिमोनियल हॉल में आयोजित प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया । रेलवे स्टेशन पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें नुक्कड नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों के परिसर और ट्रेनों में साफ सफाई रखने के साथ ही मानव रहित/मानव सहित समपार फाटकों पर सावधानियाँ बरतने के लिए जागरूक किया । आज महाप्रन्धक, उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रैस काँफ्रेंस की जिसमें वह मीडिया से रूबरू होते हुए रेलयात्री पखवाडे के दौरान की गयी गतिविधियों से मीडिया को अवगत करया।
      पखवाडे के दौरान चल रहे कार्यक्रम में जनता में जागरूकता और रेल अधिकारियों द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई व यात्री सुविधाओं का निरीक्षण, मेडिकल कैम्प, टिकट चैकिंग,समयबद्धता, सभी मंडलों के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने मेडीकल कैम्प, सघन टिकट जाँच एवं समय पालन अभियान के संबंध में कई रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए गए । सभी मंडलों के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उनके द्वारा किए गए वचनबद्धता के लिए उन्होंने श्रमदान किया । संरक्षा के संबंध में जागरूकता कैम्पेन, प्रेस काँफ्रेंस, नुक्कड़ नाटकों एवं प्रचार सामग्रियों के जरिए की गई।
      उत्तर रेलवे अम्बाला मंडल, विभिन्न  कार्यक्रम जैसे जागरूकता अभियान एवं कैम्पेन कार्यक्रमों के जरिये पखवाड़ा मना रहा है । लेवल क्रॉसिंग पर नुक्कड नाटक किए गए एवं पेमप्लेट बाँटे गए । रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों में स्टीकर लगाए,स्क्रीन एवं प्रोजेक्टर्स का उपयोग करके प्लेटफार्म पर संरक्षा सेमीनार भी आयोजित किए गए । रेलों की संरक्षा/सफाई की जाँच की गई। मंडल ने हैल्थ कैम्प एवं टिकट जाँच कार्यक्रम आदि आयोजित किए ।
      मुरादाबाद मंडल पर रेलवे स्टेशनों की अप-कीप, जनता से बातचीत, सफाई अभियान जैस कार्यक्रम आयोजित किए गए । रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टाफ कालौनी एवं रेलवे स्टेशन के आस-पास झाड़ियों एवं घास की साफ सफाई, कालौनी पर साफ सफाई की गई । रेलवे कालौनी में मरम्मत कार्य किये गए ।
      फिरोजपुर मंडल, जलंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई अभियान, रेलगाड़ी का निरीक्षण, फिरोजपुर-लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट जाँच, अमृतसर-लुधियाना, अमृतसर-खेमकरण सैक्शन पर टिकट चैकिंग अभियान चलाए गए ।
      लखनऊ मंडल पर-यात्रियों के साथ बातचीत, हैल्थ चैक अप कैम्प एवं लेवल क्रॉसिंग पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । संरक्षा अभियान, सफाई कैम्पेन, टिकट जाँच, समयपालन अभियान एवं फुट प्लेटिग का आयोजन किया गया । लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आयुर्वेदिक एवं योग कैम्पों का आयोजन किया गया ।
Copyright @ 2019.