राष्ट्रीय (30/05/2015) 
सावधान! कहीं ठगों का अगला शिकार आप तो नहीं ?

पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल हनीफ कुरेषी ने कहा कि देशभर में अलग-अलग नामों से कुछ ऐसी कंपनियां पंजिकृत हैं जो लोगों को विभिन्न तरह के आर्थिक प्रलोभन देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प कर रही हैं। इस तरह की कंपनियों के खिलाफ हालांकि पुलिस सहित अन्य जिम्मेवार संस्थायें तत्परता से कार्यवाही कर रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड द्वारा ऐसी 63 कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। परंतु फिर भी आम जनता का भी इस तरह की कंपनियों के प्रति जागरूक रहना जरूरी है।

        इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस महानिरीक्षक ने बताया सन प्लांट एग्रो लि., एन.जी.एच.आई., एम.पी.एस. ग्रीनरी, नाइसर ग्रीन फोर्सेट लि., श्रद्धा रियेलिटी इंडिया लि., समंगल इंडस्ट्रीत ली., एच.बी.एन. डायरिज लि., साई प्रसाद फूड लि., मैटरिया प्लॉटर्स एंड स्ट्रक्चर लि., स्मृद्ध जीवन फूड इंडिया लि., सर्वहित हाउसिंग एंड इंफरास्ट्रक्चर इंडिया लि., ओरियंट रिजोर्ट इंडिया प्रा. लि., ग्रीन रे इंटरनेशनल लि., रोयल टविंक्ल स्टार क्लब लि., पियर्स एलायड कोर्पोरेशन लि., ग्रीन बडस एग्रो फार्म लि., मै. के.बी.सी. इंडिया लि., एडल लैंडमार्क लि., जे.एस.आर. डायरिज लि., निखरा भारत कंस्ट्रक्षन कंपनी लि., हलधर रियल्टी एंड इंटरप्रोजेज लि., रोल वैली रियल इस्टेट एंड कंस्ट्रक्षन लि., शीतल लाईवस्टोक्स एंड फार्म प्रा. लि., रामेल इंडस्ट्रीज लि., रीमेक रियल्टी इंडिया लि., सनसाईन एग्रो गलोबल लि., ऐली मल्टी ट्रेड इंडिया प्रा., लि., साई प्रसाद कोर्पोरेशन लि., नाईसर ग्रीन हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेल्पर्स लि., धनोल्टी डिवेल्पर्स इंडिया लि., जे.एस.वी. डिवैल्पर्स इंडिया लि., एच.एन.सी. इंफ्रास्ट्रक्चर एंड शेयर इंडिया लि., विश्वास रियल इस्टेट एंड इंफ्रोस्ट्रक्चर इंडिया लि., आई.एच.आई. डिवैल्पर्स इंडिया लि., पी.ए.सी.एल., स्टैप अप मार्केटिंग प्रा. लि., एस.पी.एन.जे. लैंड प्रोजैक्ट एंड डिवैल्पर्स इंडिया लि., जी.एन. डायरिज लि., शीन एग्रो एंड प्लांटेशन लि., गरीमा रियल ईस्टेट एंड एलाईड लि., राघव कैपिटल एंड इंफ्रोस्ट्रक्चर लि., साई स्पेस क्त्रिएषन लि., एराईज भूमि डिवेल्पर्स लि., साई मल्टी सर्विस, वी रियल्टी इंडिया लि., किम इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्र. लि., के.एम.जे. लैंड डिवैल्पर्स इंडिया लि., काबुल रियल ईस्टेट लि., विजडम एग्रो टैक्निक इंडिया लि., बलैसिंग एग्रो फार्म इंडिया लि., स्काई लार्क लैंड डिवैल्पर्स लि., किन इंफ्राटैक लि., एम.वी.एल लि., इकोग्रीन रियल ईस्टेट इंडिया लि., साई प्रकाश प्रोपर्टीज डिवैल्पर्स लि. कर्मभूमि रियल ईस्टेट लि., जी.सी.ए. मार्किटिंग प्रा., लि., साई प्रकाश ओर्गेनिक फूड लि. आदि ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया है।

        पुलिस महानिरीक्षक ने आम जनता का आहवान करते हुये कहा कि आम आदमी किसी भी कंपनी में पैसों का निवेश करने से पूर्व उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी एकत्रित कर ले। उसके पश्चात ही पैसों का निवश करे। उन्होंने कहा हालांकि पुलिस विभाग इस तरह के ठगों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही करता है परंतु यदि आम आदमी पहले ही जागरूक्ता पूर्वक पैसों का निवेश करे तो ऐसी हेरा-फेरी से बचा जा सकता है।

Copyright @ 2019.