राष्ट्रीय (30/05/2015) 
यमुनानगर के रादौर से शुरू हुई किसान मजदूर संवाद के दूसरे दिन की यात्रा
किसान मजदूर संवाद यात्रा दूसरे दिन यमुनानगर के रादौर से शुरू हुई हालाकि लगभग 28 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद देर रात यह यात्रा रात को रादौर में ही ठहरी थी लेकिन आज यह यात्रा रादौर से शुरू होने के बाद देर रात तक करनाल जिले के हल्का इंद्री में पहुंचेगी यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्याकर्ताओं में थकान तो जरूर झल्क रही थी लेकिन उत्साह के आगे यह थकान फिकी पड रही थी जबकि इस मौके पर तवर ने कहा कि यह यात्रा पूरी होने के बाद अगली यात्रा वह हिसार से शुरू करेंगे।

शुक्रवार को यमुनानगर से शुरू हुई किसान मजदूर संवाद यात्रा के दौरान भले ही कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए है लेकिन आज यमुनानगर जिले के कस्बा रादौर में जब यह यात्रा शुरू हुई तो डा अशोक तवंर के साथ कोई बडा नेता नही था और आज इस यात्रा में लोकल नेताओं के साथ अशोक तंवर ने ही इस यात्रा का झंडा उठाया था शुक्रवार को शुरू हुई यात्रा देर रात रादौर में पहुंची लगभग 28 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद डा अशोक तंवर व उनके साथियों के चेहरो पर थकान तो जरूर थी लेकिन उत्साह उसके बाद भी बरकरार था और ऐसे में अशोक तवंर ने कहा कि आज भी वह 27 28 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ही आराम करेंगे हालाकि उन्होंने कहा कि इस पडाव के बाद वह अगली यात्रा हिसार से शुरू करेंगे और उसके लिए अभी पांच सात दिन तक का इंतजार करना होगा इस यात्रा को सफल बताते हुए तवंर ने यह भी कहा कि इस यात्रा में शामिल होने वाले कई नए चेहरे विधान सभा और लोक सभा में पहुंचेंगे और जो भाजपा ने हरियाणा के लोगो को धोखा दिया और जब भी जनता को मौका मिलेगा वह भाजपा सरकार को सबक जरूर सिखाएगी ।
दो   तवंर ने मौजूद हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के हालात बद से बदतर होते हुए नजर आ रहे है एक तरफ टीचर हडताल पर बैठे है और दूसरी तरफ जो रिजल्ट आया है वह सबके सामने है ऐसे में उन्होंने इस रिजल्ट का ठिकरा भी भाजपा के सिर ही फोड दिया और कहा कि टीचरों के हडताल पर जाने के बाद कई स्कूलों में तो ताले लग गए है और इस धोखे का बदला लेने के लिए अब हरियाणा की जनता भाजपा सरकार को सबक जरूर सिखाएगी 
Copyright @ 2019.