राष्ट्रीय (30/05/2015) 
उत्तर रेलवे के सात कर्मचारी हुए संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित
सतर्कता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए सम्भावित दुर्घटनाओं को टालने वाले संरक्षा वर्ग के कुल 07 कर्मचारियों को उत्तर रेलवे ने आज दिनांक 29.05.2015 को प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में संरक्षा पुरस्कार तथा महाप्रबंधक उत्कृष्टता  सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया । यह पुरस्कार  उत्तर रेलवे के  महाप्रबन्धक, ए0के0 पूठिया ने प्रदान किए । इस अवसर उत्तर रेलवे अपर महाप्रबन्धक, एस0 के0 पाठक, मुख्य संरक्षा अधिकारी, नवीन शुक्ला  तथा  सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे ।
महाप्रबंधक द्वारा रेलगाडियों के परिचालन में संरक्षा के मद्देनज़र उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए कर्मचारियों में , मोह० असद, लोको पायलट, मुरादाबाद, मुरादाबाद मंडल, मो० अलीम, SSE,कैरिज एंड वैगन, लखनऊ, लखनऊ मंडल, शिव चरण लाल, सीनियर, तकनिशियन, कैरेज एंड वैगन, लखनऊ, लखनऊ मंडल, जगजीत सिंह हैल्‍पर, कैरेज एंड वैगन, नई दिल्‍ली, दिल्‍ली मंडल, बाबू लाल, लोको पायलट, मुरादाबाद, मुरादाबाद मंडल, हरीशकुमार, लोको पायलट, चंडीगढ, अम्‍बाला मंडल और राजकुमार-1, लोको पायलट, रोज़ा, मुरादाबाद मंडल शामिल हैं ।
महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने सभी रेलकर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सतर्कताऔर तत्‍परता से अपनी ड्यूटी को करने के लिए तत्‍तर रहने का आवहान किया ।
Copyright @ 2019.