राष्ट्रीय (30/05/2015) 
डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए हुई बैठक
भारत संचार मंत्रालय ने पूरे देश में नेशनल ब्रांड बैंड को स्थापित करने के लिए देश के सभी राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों व विभाग के सचिवों की एक बैठक नई दिल्ली में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया का जो सपना है उसको किस तरीके से साकार किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की गई। 
हरियाणा के वित्त व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इस कार्यशाला में बताया कि हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने का प्रयास कर रहा है तथा देश के ढाई लाख गांवों में ब्रांड बैंड नेटवर्क पहुंचे और हरियाणा के भी सात हजार गांवों में किस तरीके से ब्रांड बैंड नेटवर्क काम करे इसके लिए हरियाणा सरकार जल्द ही एक रोड मैप तैयार कर रही है। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार मिलकर तथा आवश्यकता हुई तो प्राइवेट सैक्टर का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी डिटेल प्रोजेक्ट बनना बाकी हैए लेकिन हमने यह निर्णय लिया है कि हरियाणा में सरकारी कार्यालयों से लेकर आम नागरिक तक ब्रांड बैंड की सुविधा मुहैया करवाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जाएगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश में जहां बिजली की समस्या आएगीए वहां जनरेटर और सोलर सिस्टम के माध्यम से ब्रांड बैंड की प्रणाली को सुचारु रूप से चलाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव देवेन्द्र सिंह भी उपस्थि थे।
Copyright @ 2019.