राष्ट्रीय (30/05/2015) 
ट्रॉमा सैंटर में उपचार में हुई लापरवाही के जांच के आदेश-अनिल विज
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सैंटर में उपचार के दौरान हुई लापरवाही की जांच के आदेश दे दिये है। इस मामले की जांच रोहतक मंडल के आयुक्त को सौंपी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री इस संबंध में रोहतक मंडलायुक्त को पत्र लिखकर मामले की समुचित जांच की विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिये है। इस मामले में 27 मई को एक समाचार पत्र में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विज ने आदेश दिये है ताकि प्रदेश के लोगों को सरकारी अस्पतालों सम्मानजनक तरीके से उचित एवं नि:शुल्क उपचार प्राप्त हो सके।
विज ने बताया कि वीरवार को बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सैंटर में चिकित्सकों द्वारा एक घायल युवक के उपचार में लापरवाही बरती है। एक बिहारी युवक उपचार के लिए ट्रॉमा  में गया था परन्तु काफी देर तक चिकित्सकों ने उसका उपचार नही किया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। इसके बाद युवक को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया, जोकि सही नही था। इस पूरे प्रकरण पर स्वास्थ्य मंत्री जांच के आदेश दिये हैं।
Copyright @ 2019.