राष्ट्रीय (29/05/2015) 
महिला की संग्दिध हालत में मौत
-- ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के लोग आपस में भिड़े 

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जफराबाद इलाके में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब महिला की मौत पर उसके ससुराल और मायका पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, इस झगड़े में दिल्ली पुलिस में कार्यरत दो युवक घायल हो गए। महिला के मायके वालों का आरोप था कि उसके पति ने बार-बार बयान बदलकर गुमराह करने का प्रयास किया, पहले बताया गया कि महिला की मौत सीढ़ियों से गिरकर हो गई, उसके बाद बताया कि महिला की मौत अटैक आने की वजह से हुई है जबकि महिला के गले पर निशान देखकर महिला के परिजनों ने हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान ज्योति (46) के रूप में हुई है वह अपने पति अतुल कुमार और दो बच्चों पिंकी व सागर के साथ मकान नंबर- 632/7 में रहती थी। वीरवार को ज्योति की संग्दिध हालत में मौत हो गयी थी, जिसकी खबर के बाद जब ज्योति के परिजन मौके पर पहुंचे तब उन्होंने ज्योति के गले पर निशान देखे, जिसके बाद जब ज्योति के भाई तेजदत और संतकुमार ने निशान देखकर ज्योति के पति अतुल कुमार से पूछताछ करनी शुरू की तभी अचानक ज्योति के ससुराल पक्ष वालों से इन दोनों के साथ मार-पिटाई करनी शुरू कर दी जिसमें इन दोनों को चोट आ गई। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौप दिया।  फिलहाल पुलिस प्रारम्भिक जांच में ख़ुदकुशी का मामला बता रहीं है लेकिन मामले का खुलाशा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।    
Copyright @ 2019.