राष्ट्रीय (29/05/2015) 
दिल्ली पुलिस द्वारा क्रिकेट टुर्नामेंट हुआ खत्म

दिल्ली पुलिस द्वारा कराया गया क्रिकेट टुर्नामेंट अब खत्म हो गया है। इस टुर्नामेंट में पूरे दिल्ली से 32 टीमों ने भाग लिया था। 14 मई से शुरू हुआ टुर्नामेंट 28 मई को जाकर खत्म हुआ। नॉर्थ वेस्ट डीसीपी एन.ज्ञनानासंबंदन के नेतृत्व में संगम पार्क, राणा प्रताप बाग में इस क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन हुआ। 28 मई को टुर्नामेंट का फाइनल था। फाइनल मैच देखने खुद डीसीपी एन ज्ञनानासंबंदन, एसीपी मोहम्मद इक़बाल, एसआई राकेश दुहान मौजूद थे।

32 टीमों में से फाइनल में दिल्ली लॉयन XI और संगम पार्क XI पहुंची। दिल्ली लॉइन XI ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवरों में 43 रन बनाए। संगम पार्क XI  को 44 रन जीतने के लिए बनाने थे। पहले ओवर में ही 24 रन बनाकर मैच को अपने पाले में गिरा दिया और 5 ओवर के अंदर ही मैच जीत लिया। विजयी टीम संगम पार्क XI की तरफ से कप्तान अंकित थे जिनकी टीम को 15 हज़ार रुपये का इनाम दिया गया वहीं रनरअप दिल्ली लॉइन टीम के कप्तान जीशान की टीम को 8100 रुपये इनाम दिए गये। यह इनाम डीसीपी एन ज्ञनानासंबंदन ने अपने हाथों से खिलाड़ियों को दिए।  वहीं मैच में अपनी तुफानी पारी खेलने वाले संगम पार्क XI के खिलाड़ी अकबर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वहीं डीसीपी ज्ञनानासंबंदन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से युवाओं में प्रेरणा बड़ती है। आपका खेल कुद में भी मन लगेगा जिससे युवा नशे से भी दूर रहेंगे। वहीं एसीपी मो. इकबाल और एसआई राकेश दुहान चौकी इंचार्ज की मेहनत का नतीजा है कि दो साल से ये टुर्नामेंट सफल हो रहा है।

इस टुर्नामेंट में दिल्ली के प्रसिद्ध कमेंटट्रेटर संजय श्रैयार ने सभी मैचों में दर्शकों के मन को बहुत लुभाया और अपनी कमेंट्ररी से सबका दिल जीत लिया। संगम पार्क XI की टीम में कप्तान अंकीत, मनीष, पंकज, जीवन, विकास, बॉबी,राहुल,राजा,पुनीत, मार्शल, आशिष और अकबर थे। वहीं दिल्ली लॉइन की तरफ से कप्तान ज़ीशान, नाजिम, फरहान, सलमान, अतीफ, इमरान, पवन,मोनू, दाहनी, संदीप,सचिन,शाहिद, रोहित और नीतिश खेल रहे थे।

दिल्ली पुलिस की क्रिकेट टुर्नामेंट कराने की मुहिम दो साल से सफल हो रही है। जिससे जनता पुलिस को अपना ओर भी करीबी मानने लगी है। दिल्ली पुलिस इस कदम से युवाओं के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही है।

Copyright @ 2019.