राष्ट्रीय (29/05/2015) 
कृषि के क्षेत्र में हंगरी व भारत एक दूसरे का करेंगे सहयोग- ओमप्रकाश धनखड़

हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हंगरी व भारत एक दूसरे का सहयोग करेंगे। वे आज हंगरी में स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। राजदूत मलय मिश्रा द्वारा धनखड़ के नेतृत्व में पहुंचे डेलीगेटस के सम्मान में आयोजित इस समारोह में अनेक भारतीय मौजूद थे। उन्होंने हंगरी के बुडापैस्ट की सब्जी मंडी का दौरा भी किया और दुकानदारों से बातचीत की।

कृषि मंत्री ने अपने स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विस्तार से बताया कि आने वाले समय में हंगरी व भारत कृषि के क्षेत्र में साथ कैसे चलेंगे, ताकि दोनों देशों के किसानों का हित हो सके। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में विस्तार से बातचीत की और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। धनखड़ के वक्तव्य से समारोह में उपस्थित लोग काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कई सवाल पूछे। कृषि मंत्री ने सभी प्रश्नों का विस्तार से जवाब देते हुए समारोह में उपस्थित लोगों की जिज्ञासा को शांत किया।

वहां भारतीय दूतावास में डेलीगेटस के लिए विशुद्ध भारतीय लजीज व्यंजनों के साथ दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी।

Copyright @ 2019.