राष्ट्रीय (29/05/2015) 
शहरी क्षेत्र के उपायुक्त को 15 दिनों के भीतर स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश
उत्तरी दिल्ली के महापौर, रविन्द्र गुप्ता से दीवान हाल रोड स्टाल एसोसिएशन, लाजपत राय मार्किट, चांदनी चैक के प्रतिनिधि मण्डल ने सचिव, एस0बी0 भारद्वाज की अध्यक्षता में नगर निगम के मुख्यालय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेन्टर स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त (भूमि एवं संपदा), दीपक हस्तीर, शहरी क्षेत्र के उपायुक्त, नेदुचेजियन एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की कि दीवान हाल रोड से जुड़े विस्थापित 149 दावेदारों को उपयुक्त स्थान पर बसाया जाये।
इस संबंध में, महापौर, रविन्द्र गुप्ता ने दिल्ली नगर निगम के संकल्प नं. 397,  दिनांक 09.11.2009 के सन्दर्भ में जिसमें दीवान हाल रोड के 149 दावेदारों के नाम व दस्तावेजों की सत्यता जांच कर शहरी क्षेत्र के उपायुक्त से कहा कि 15 दिनों के भीतर इन दावेदारों हेतु 3 से 4 सुविधाजनक स्थान ढूंढकर उपलब्ध कराये जाये जो उन्हे स्वीकार्य हों।
महापौर गुप्ता ने कहा कि पहले जो 55 वैधानिक दावेदारों को पुनर्वासित किया है उनकी अर्हताएं भी पुनः सत्यापित की जायें। यह कार्य भूमि एवं सम्पदा विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र की सलाह से किया जाये ताकि उसमें कोई अनियमितता अथवा संदेह तो नहीं है।
Copyright @ 2019.