राष्ट्रीय (29/05/2015) 
24 स्थानों पर होंगी आम सेवाओं के अतिरिक्त व्यवसाय संबंधि सेवाएं भी उपलब्ध
कैथल । जिला प्रशासन द्वारा कॉमन सर्विस सैंटरों के माध्यम से 24 स्थानों पर दी जाने वाली आम सेवाओं के अतिरिक्त व्यवसाय संबंधि सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए ग्रामीण स्तर पर लगने वाले उद्यमियों को आज लघु सचिवालय के कांफ्रैंस हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कॉमन सर्विस सैंटर दिल्ली के अस्सिटैंट वायस प्रेजीडेंट ऋषि पाल तथा ई जिला प्रबंधक मनोज मलिक ने दिया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान ई-सेवा के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं में अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, विशेष पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, टपरिवास प्रमाण पत्र, विमुक्त जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र आदि 11 सेवाएं राजस्व विभाग से संबंधित हैं व व्यवसाय संबंधि सेवाओं में मोबाईल रिचार्ज, डिस रिचार्ज, बीमा, आधार कार्ड, बिजली बिल तथा अपोलो व मेदांता अस्पताल की टैली मैडिसीन सेवाएं शामिल होंगी। ये सेवाएं आम आदमी को जाखौली, मानस, चंदाना, पट्टी अफगान, नंद सिंहवाला, कुतुबपुर, पोलड़, फतेहपुर, रमाणा-रमाणी, बरसाना, बाकल, जडौला, साकरा, रोहेड़ा, बात्ता, बालू, कमालपुर, बड़सिकरी कलां, भागल, भूसला, पपराला, पीडल, सैर तथा अरनौली गांव में स्थित कॉमन सर्विस सैंटरों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.