राष्ट्रीय (29/05/2015) 
अवैध तरीके से लड़का होने की दवाई देने वाले डाक्टर पर छापा मारा
कैथल। उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग द्वारा जिला में प्रसव पूर्व लिंग जांच, कन्या भ्रूण हत्या तथा अन्य अवैध गतिविधि में शामिल अल्ट्रासाउंड केंद्रों, निजी डाक्टरों तथा क्वैक्स पर सिकंजा कसने के निर्देशों के अंतर्गत सिविल सर्जन डा. रविंद्र पुनिया द्वारा गठित टीम ने आज शहर में अवैध तरीके से लड़का होने की दवाई देने वाले डाक्टर पर छापा मारा। टीम द्वारा पीसी पीएनडीटी और एमसीआई एक्ट के तहत गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अमरगढ़ गामड़ी की गली नंबर 2 में डा. संजय गुप्ता पर छापा मारा गया। टीम द्वारा एक डिकोए तैयार किया गया, जिसे डा. संजय गुप्ता के पास लड़का होने की दवाई लेने के लिए भेजा गया। टीम द्वारा डा. संजय गुप्ता को अवैध तरीके से लड़का होने की दवा देने की एवज में 2 हजार रुपए लेते समय रंगे हाथो पकड़ा गया। डाक्टर ने भी रंगे हाथों पकडऩे के बाद यह कबूल किया कि उसने 2 हजार रुपए लेकर लड़का होने की दवाई टीम द्वारा तैयार किए गए डिकोए से ली थी। उक्त डाक्टर को दी जाने वाली राशि के नोटों के नंबर पहले से इंद्राज कर लिए गए थे। डा. संजय गुप्ता के साथ पीसी पीएनडीटी और 
एमसीआई एक्ट के तहत कार्रवाई बारे प्रशासन को सिफारिश की जाएगी। इस टीम में सामान्य अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. ओमप्रकाश, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाड़ला की महिला चिकित्सा अधिकारी डा. प्रीति, डीसीओ सुनील दहिया, बीईई राजेश कुमार, डीपीएम नरेंद्र कुमार तथा चतुर्थ श्रेणी लख्मी चंद शामिल थे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.